Three people including two brothers who went to take bath in Mauganj died by drowning in water MP: नदी बनी मौत का दरिया! नहाने गए युवक पानी में डूबे, 2 सगे भाइयों समेत तीन की मौत, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Three people including two brothers who went to take bath in Mauganj died by drowning in water

MP: नदी बनी मौत का दरिया! नहाने गए युवक पानी में डूबे, 2 सगे भाइयों समेत तीन की मौत

निहाई नदी में नहाने गए तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे की वजह गहरे पानी में डूबना बताया जा रहा है। एक साथ तीन मौतें होने से गांव-घर में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, मऊगंजSun, 18 May 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
MP: नदी बनी मौत का दरिया! नहाने गए युवक पानी में डूबे, 2 सगे भाइयों समेत तीन की मौत

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से तीन लोगों के नदी में डूबने की खबर सामने आई है। डूबने वाले लोगों में दो सगे भाइयों सहित एक ममेरा भाई शामिल है। घटा पैपखार गांव की है, जहां की निहाई नदी में नहाने गए तीन युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसे की वजह गहरे पानी में डूबना बताया जा रहा है। एक साथ तीन मौतें होने से गांव-घर में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।

रविवार सुबह दो सगे भाई और उनके मामा का लड़का पैपखार गांव में निहाई नदी में नहाने गए थे। जहां उनके मामा का लड़का अभिषेक गहरे पानी में चला गया, उसे बचाने के लिए अमन और अभय भी पहुंच गए, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने से वे भी डूब गए। हादसे में तीनों की डूबने से मौत हो गई है। मृतकों में दो सगे भाई 18 वर्षीय अमन तिवारी और 17 वर्षीय अभय तिवारी समेत उनके मामा का बेटा 24 वर्षीय अभिषेक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:हम गोली खा लेते, सर कटा लेते हैं, लेकिन तुम...; हिन्दू-मुस्लिम पर बाबा बागेश्वर
ये भी पढ़ें:बच्चे की शैतानी पर सौतेली मां बनी हैवान; छोटी बहन से गोद लिए बेटे को गला दबाया

बताया जा रहा है की मृतक अभिषेक गर्मी की छुट्टियों में दुगैली मझियार से अपनी बुआ के घर पैपखार आया था। रविवार सुबह तीनों नहाने के लिए निहाई नदी गए थे तभी यह हादसा हो गया। तीनों युवकों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। करीब दो घंटे बाद तीनों को नदी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मऊगंज के सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है। घटना की जानकारी लगने के बाद मौके पर तहसीलदार सौरभ मरावी भी पहुंचे जिन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|