Water Year 2025 Students Engage in Water Awareness Program at GIC Galudhar जल संवाद कर जल संरक्षण को जागरूक किया, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsWater Year 2025 Students Engage in Water Awareness Program at GIC Galudhar

जल संवाद कर जल संरक्षण को जागरूक किया

जल वर्ष 2025 के अवसर पर जीआईसी गालुड़धार के छात्रों ने पथियाना के प्राकृतिक जल स्रोत पर जल संवाद में भाग लिया। जाड़ी संस्थान ने छात्रों को जल संकट के प्रति जागरूक किया और वर्षा जल संरक्षण के उपायों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीSun, 18 May 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
जल संवाद कर जल संरक्षण को जागरूक किया

जल वर्ष 2025 के अवसर पर जनपद जीआईसी गालुड़धार के छात्रों के साथ विद्यालय द्वारा गोद लिए गए प्राकृतिक जल स्रोत पथियाना में हिमालय पर्यावरण जड़ी बूटी एग्रो संस्थान जाड़ी ने जल संवाद आयोजित किया। जिसमें जल संकट की चुनौतियों को लेकर छात्रों को जागरूक किया गया। जाड़ी संस्थान के द्वारा वर्ष 2025 को जल संकट के समाधान के लिए जल वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। संस्थान के द्वारा विद्यालयों में जल संवाद आयोजित किये जा रहा है। जाड़ी संस्थान के सचिव एवं कल के लिए जल अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा कि जल संकट की चुनौती के समाधान के लिए छात्रों को प्रेरित करने के लिए विद्यालयों में जल संवाद आयोजित किया जा रहा है।

वर्षा जल को संजोने एवं मिट्टी को बहने से रोकने के लिए छात्रों को प्रियजनों की याद में एवं अपने जन्मदिन पर कच्चे जल कुंड, कच्चे तालाब बनाने के लिए तैयार किया जा रहा है। कल के लिए जल अभियान से जुड़े विद्यालय के शिक्षक नरेश बिजलवान ने कहा कि अभियान से प्रेरित होकर हमने विद्यालय के समीप पथियाना जल स्रोत को पुनर्जीवित एवं संरक्षित करने के लिए गोद लिया गया। छात्रों को जल स्रोत का डिसचार्ज लेना सिखाया गया। धारे का हर महीने डिस्चार्ज लिया जा रहा है। मासिक सफाई के साथ धारे के कैचमेंट एरिया में जिन लोगों की बंजर जमीन है। उनसे जल कुंड बनाने के लिए बातचीत की जा रही है। सहमति बनती है फिर जल कुंड एवं कच्चे तालाब का निर्माण किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने कहा कि यह एक बेहतरीन कार्यक्रम है। इसके सुखद परिणाम भविष्य में देखने को मिलेगा। इस अवसर पर दीपक कुमार, महावीर नेगी, जेपी जुयाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।