young man called to birthday party and crushed with brick body found at smack den in Saharsa Bihar बर्थडे पार्टी में बुलाकर युवक को ईंट से कुचला, स्मैक के अड्डे पर मिली लाश; पुलिस के हाथ खाली, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsyoung man called to birthday party and crushed with brick body found at smack den in Saharsa Bihar

बर्थडे पार्टी में बुलाकर युवक को ईंट से कुचला, स्मैक के अड्डे पर मिली लाश; पुलिस के हाथ खाली

अश्वनी रात करीब आठ बजे पान दुकान पर अपने भाई साथ था। इसी दौरान बाइक सवार युवक जन्मदिन की पार्टी की बात कह कर जबरदस्ती बिठाकर ले गया था। अगले दिन लाश मिली।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सहरसा, नगर संवाददाताSat, 24 May 2025 01:09 PM
share Share
Follow Us on
बर्थडे पार्टी में बुलाकर युवक को ईंट से कुचला, स्मैक के अड्डे पर मिली लाश; पुलिस के हाथ खाली

बिहार के सहरसा में सदर थाना क्षेत्र के कोसी कालोनी स्थित प्रसार भारती के एक जर्जर खंडहर भवन में 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान कोसी चौक निवासी अश्विनी कुमार के रूप में हुई। जो कोसी चौक पर ही पान दुकान करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि अश्वनी रात करीब आठ बजे पान दुकान पर अपने भाई साथ था। इसी दौरान बाइक सवार युवक जन्मदिन की पार्टी की बात कह कर जबरदस्ती बिठाकर ले गया था।

रात करीब 11 बजे घर वापस नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू किया गया। लेकिन मोबाइल फोन रिसीव नहीं करने के कारण सम्पर्क नहीं हो सका। अगले दिन एक जर्जर भवन में शव मिला। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी केपी सिंह ने बताया कि बेरहमी से हत्या की गई है। ईंट से हमला करने का पता चला है।

ये भी पढ़ें:बिहार में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, तीन लाख लेते सीआई गिरफ्तार

मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है। परिजनों ने गुरुवार रात करीब आठ बजे से गायब होने की बात कही है। मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि युवक नशा करता था। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जानकारी मिलने पर सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया। फोरेंसिक टीम द्वारा कई साक्ष्य संकलन किया गया। डाग स्क्वाड द्वारा भी घटनास्थल पर छानबीन किया गया। पुलिस मामले में विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार के बक्सर में खून-खराबा, एक ही परिवार के 4 लोगों की गोली मारकर हत्या

सदर थाना क्षेत्र के कोसी कालोनी में कोसी चौक निवासी उमेश पासवान के पुत्र अश्विनी कुमार की हत्या मामले में पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। जिस अपराधी ने युवक की बेरहमी से हत्या की उसने ईंट के टुकड़े को अपना हथियार बनाया। मृतक के सिर गर्दन सहित शरीर पर कई जगह गहरे और कटे हुए जख्म के निशान थे। शव के नजदीक व पुलिस को खून से सना हुआ ईंट का टुकड़ा मिला। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। तीन भाईयों में सबसे बड़े बेटे की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें:दारोगा सस्पेंड, दलाल गिरफ्तार, डीएसपी के खिलाफ जांच; डीआईजी ने क्यों लिया एक्शन

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोसी कालोनी का इलाका हाल के दिनों में असमाजिक तत्वों, नशेड़ी लोगों का का अड्डा बना हुआ है। वहां स्मैकिए छिपकर ड्रग्स लेते हैं। जिस जगह युवक का शव मिला वह जगह काफी खंडहर बना हुआ है। युवक को मारने वाले ने मृतक को बुलाकर या फिर ले जाकर बेरहमी से हत्या किया है। जर्जर परिसर से पुलिस को एक मोबाइल फोन भी मिला है। जिसकी जांच की जा रही है। शव को देखने से आशंका जताई जा रही है कि देर रात ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।

ये भी पढ़ें:गैस सिलेंडर में लीक से भीषण आग, मां-बेटे जिंदा जले; सीवान में दर्दनाक हादसा

मौके पर टीओपी दो प्रभारी सनोज वर्मा, बनगांव थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी, सदर थाना की पुलिस पदाधिकारी जुही कुमारी, खुशबू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे। जिला आसूचना इकाई के पुअनि जयशंकर कुमार भी जांच के लिए पहुंचे।