n Patna ADG STF was passing through a road where indiscriminate firing took place then bodyguard gave a reply पटना में जिस रास्ते से गुजर रहे थे एडीजी एसटीएफ, वहीं हो गई अंधाधुंध फायरिंग; फिर बॉडीगार्ड ने संभाला मोर्चा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsn Patna ADG STF was passing through a road where indiscriminate firing took place then bodyguard gave a reply

पटना में जिस रास्ते से गुजर रहे थे एडीजी एसटीएफ, वहीं हो गई अंधाधुंध फायरिंग; फिर बॉडीगार्ड ने संभाला मोर्चा

पटना के हड़ताली मोड़ के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान एडीजी एसटीएफ पंकज दाराद उसी रास्ते से गुजर रहे थे। गोलियां चलते देख एडीजी के बॉडीगार्ड ने भी की जवाबी फायरिंग। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 24 May 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
पटना में जिस रास्ते से गुजर रहे थे एडीजी एसटीएफ, वहीं हो गई अंधाधुंध फायरिंग; फिर बॉडीगार्ड ने संभाला मोर्चा

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। हड़ताली मोड़ के पास शनिवार की शाम करीब 6 बजे अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। इस दौरान एडीजी एसटीएफ पंकज दाराद उसी रास्ते से गुजर रहे थे। गोलियां चलते देख एडीजी के बॉडीगार्ड ने भी की जवाबी फायरिंग। जिसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इस घटना के बाद के इलाके में अफरातफरी मच गई है।

वहीं एडीजी एसटीएफ ने पटना पुलिस के बड़े अधिकारियों को सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा है, और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि गाड़ी से आए हमलावर कौन थे। इसकी पहचान अभी तक नही हो सकी है। बताया जा रहा है कि पटना के हड़ताली मोड मोहनी चौराहा के बीच बोरिंग रोड पर बिना नंबर के स्कॉर्पियो ने पहले बोलेरो में टक्कर मारी है। जिसके बाद दोनों गाड़ियों के चालकों को बीच बहस शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें:मोदी का पटना में होगा रोड शो, एयरपोर्ट से बीजेपी दफ्तर तक भव्य स्वागत की तैयारी
ये भी पढ़ें:पटना के होटल में किशोरी से हुआ रेप, पुलिस को नशे में धुत मिली थी लड़की
ये भी पढ़ें:पटना में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, 6 अपराधियों को दबोचा, 4 पिस्टल बरामद
ये भी पढ़ें:अपराधियों की अवैध संपत्ति नहीं बचेगी; सभी IG-DIG पटना तलब, DGP करेंगे समीक्षा

इसी दौरान स्कॉपियो सवार ने पिस्टल निकाल कर कई राउंड फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। सरेआम अंधाधुंध फायरिंग की घटना से लोग भी सकते में है। वहीं पुलिस का कार्य प्रणाली भी सवालों को घेरे में हैं।