Encounter between STF and police with criminals in Patna 6 criminals arrested 4 pistols and cartridges recovered पटना में एसटीएफ और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़; 6 अपराधियों को दबोचा, 4 पिस्टल, कारतूस बरामद, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsEncounter between STF and police with criminals in Patna 6 criminals arrested 4 pistols and cartridges recovered

पटना में एसटीएफ और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़; 6 अपराधियों को दबोचा, 4 पिस्टल, कारतूस बरामद

पटना के विक्रम थाना इलाके में एसटीएफ और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें 6 अपराधियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। इस दौरान आरोपितों के पास से 4 पिस्टल, मैगजीन, गोली, मोबाइल और दो बाइक बरामद हुई हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 May 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
पटना में एसटीएफ और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़; 6 अपराधियों को दबोचा, 4 पिस्टल, कारतूस बरामद

बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार विक्रम थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई के दौरान अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए। आरोपितों के पास से 4 पिस्टल, मैगजीन, गोली, मोबाइल और दो बाइक बरामद हुई हैं।

आरोपियों की पहचान विशाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकित, सोनू कुमार, शुभम कुमार और रितिक कुमार के रूप में की गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार शाम को यह गिरफ्तारी दर्ज की गई। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने विक्रम क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

ये भी पढ़ें:386 एएसआई, 482 दारोगा और 1777 हवलदार का तबादला; बिहार पुलिस में दनादन ट्रांसफर
ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में अब 61 डीएसपी का ट्रांसफर, किसे कहां पोस्टिंग मिली; देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें:जिसे मिली थी जमानत उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में कर दिया पेश, बिहार पुलिस का कारनामा
ये भी पढ़ें:मुठभेड़ के दौरान साथी को छुड़ा ले गए बदमाश, फिर सवालों में बिहार पुलिस

इस दौरान पुलिस को देखकर सभी आरोपी भागने लगे और भागने के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाईं जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागीं, जिसमें विशाल कुमार घायल हो गया। इसके बाद सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। वहीं जमुई में एसटीएफ को नक्सली गुरुदयाल यादव उर्फ गुरुसहाय यादव पहाड़पुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जो बीते कई सालों से फरार चल रहा था।