पटना में एसटीएफ और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़; 6 अपराधियों को दबोचा, 4 पिस्टल, कारतूस बरामद
पटना के विक्रम थाना इलाके में एसटीएफ और पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें 6 अपराधियों को पुलिस पकड़ने में कामयाब रही। इस दौरान आरोपितों के पास से 4 पिस्टल, मैगजीन, गोली, मोबाइल और दो बाइक बरामद हुई हैं।

बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार विक्रम थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई के दौरान अपराधियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए। आरोपितों के पास से 4 पिस्टल, मैगजीन, गोली, मोबाइल और दो बाइक बरामद हुई हैं।
आरोपियों की पहचान विशाल कुमार, जितेन्द्र कुमार, अंकित, सोनू कुमार, शुभम कुमार और रितिक कुमार के रूप में की गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार शाम को यह गिरफ्तारी दर्ज की गई। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने विक्रम क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस को देखकर सभी आरोपी भागने लगे और भागने के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाईं जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागीं, जिसमें विशाल कुमार घायल हो गया। इसके बाद सभी छह आरोपियों को पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। वहीं जमुई में एसटीएफ को नक्सली गुरुदयाल यादव उर्फ गुरुसहाय यादव पहाड़पुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता मिली। जो बीते कई सालों से फरार चल रहा था।