During encounter the criminals freed their partner several rounds of firing took place Bihar Police in question मुठभेड़ के दौरान साथी को छुड़ा ले गए बदमाश, कई राउंड की फायरिंग; फिर सवालों में बिहार पुलिस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDuring encounter the criminals freed their partner several rounds of firing took place Bihar Police in question

मुठभेड़ के दौरान साथी को छुड़ा ले गए बदमाश, कई राउंड की फायरिंग; फिर सवालों में बिहार पुलिस

मुठभेड़ के दौरान अपराधी लाल बादशाह को पुलिस ने दबोच लिया था। लेकिन अन्य बदमाशों ने फोन कर साथियों को बुला लिया। पुलिस पर गोलबारी करने लगे। जवानों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस टीम धीरे-धीरे पीछे हटने लगी। इस दौरान बदमाशों ने गिरफ्तार अपराधी लाल बादशाह को पुलिस की पकड़ से छुड़ा लिया

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, इस्लामपुर/नालंदाTue, 29 April 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
मुठभेड़ के दौरान साथी को छुड़ा ले गए बदमाश, कई राउंड की फायरिंग; फिर सवालों में बिहार पुलिस

नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बरडीह गांव के पास अपराधियों और पुलिस के बीच मंगलवार को मुठभेड़ में दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चलीं। पुलिस ने एक अपराधी को दबोच लिया लेकिन, बदमाशों ने उसे छुड़ा लिया और फरार हो गए। मौके से आठ खोखा बरामद किए गए हैं। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। प्रभारी हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कई कांडों का वांछित अपराधी रोहनिपर निवासी लाल बादशाह उर्फ संतोष कुमार अपने कई साथियों के साथ वरडीह गांव से पश्चिम ककनी पर खंघे में बैठकर शराब पी रहा है और अपराध की योजना बना रहा है।

पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधी लाल बादशाह को दबोच लिया। इसी दौरान मौके से भाग निकले अन्य अपराधियों ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। पुलिस की गिरफ्त से अपराधी को छुड़ाने के लिए गोलबारी करने लगे। पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की संख्या कम रहने के कारण पुलिस टीम धीरे-धीरे पीछे हटने लगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में फिर पिट गई पुलिस; विवाद सुलझाने पहुंचे दारोगा-सिपाहियों पर हमला
ये भी पढ़ें: पटना में ऑटो चालक ने ट्रैफिक जवान को डंडे से पीटा, काट दी अंगुली

इस दौरान पुलिस ने बचाव में अपराधियों पर जवाबी फायरिंग की पर बदमाशों ने गिरफ्तार अपराधी लाल बादशाह को उनकी पकड़ से छुड़ा लिया और मौके से फरार हो गये। फरार बदमाशों में लाल बादशाह के अलावा नीतीश कुमार, जयराम कुमार, मिथिलेश उर्फ जुलिया की पहचान कर ली गयी है।

नालंदा एसपी भारत सोनी ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। अबतक चार बदमाशों की पहचान हुई है। घटना के उद्भेदन के लिए विशेष टीम गठित की गयी है। जल्द ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा।