Police attacked again in Bihar In Patna the auto driver beat the traffic constable with a stick chopped off his finger Jawan had stopped for paper verification बिहार में फिर पिट गई पुलिसः पटना में ऑटो चालक ने ट्रैफिक जवान को डंडे से पीटा, काट दी अंगुली , Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Police attacked again in Bihar In Patna the auto driver beat the traffic constable with a stick chopped off his finger Jawan had stopped for paper verification

बिहार में फिर पिट गई पुलिसः पटना में ऑटो चालक ने ट्रैफिक जवान को डंडे से पीटा, काट दी अंगुली

आशियाना मोड़ पर तैनात यातायात पुलिस के सिपाही दीपक ने तेज रफ्तार से आ रहे एक ऑटो चालक को रोका और कागजात की मांग की। इससे खफा होकर ऑटो चालक ने डंडा निकाला और सिपाही की जमकर पिटाई कर दी।

Sudhir Kumar हिंदुस्तान, पटनाSun, 26 Feb 2023 09:51 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में फिर पिट गई पुलिसः  पटना में ऑटो चालक ने ट्रैफिक जवान को डंडे से पीटा, काट दी अंगुली

बिहार में पुलिस पर अटैक की वारदातों में तेजी से वृद्धि हो रही है। एडीजी -विधि-व्यवस्था संजय कुमार सिंह ने इस पर चिंता जताते हुए कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया। प्रदेश की राजधानी पटना में एक बार फिर पुलिस पिट गई। एक ऑटो चालक ने ट्रैफिक सिपाही को डंडे से पीटकर घायल कर दिया। 

घटना दीघा थाना इलाके की है। आशियाना मोड़ पर तैनात यातायात पुलिस के सिपाही दीपक ने तेज रफ्तार से आ रहे एक ऑटो चालक को रोका और कागजात की मांग की। इससे खफा होकर ऑटो चालक ने डंडा निकाला और सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान सिपाही की अंगुली कट गयी।

 

बीते 24 फरवरी को दीघा थानांतर्गत दीघा-आशियाना मोड़ पर  सिपाही की पिटाई की गई। इस बाबत पीड़ित सिपाही दीपक ने दीघा थाने में शनिवार को केस दर्ज करवाया। मारपीट के दौरान चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। ऑटो को पुलिस ने जब्त कर लिया है। दीघा थाना पुलिस ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालक का पता लगाया जा रहा है।

पीड़ित सिपाही ने पुलिस को बताया कि वह दीघा-आशियाना मोड़ के समीप सुबह के साढ़े आठ बजे ड्यूटी करने पहुंचा था। कुछ समय बाद उसने एक तेज रफ्तार के तीन पहिया ऑटो को उस ओर आते देखा। सिपाही ने ऑटो की रफ्तार देख चालक को रुकने का इशारा किया। चालक के ऑटो रोकने पर उसने कागजात की मांग की। इसके बाद सिपाही और ऑटो चालक में बहस होने लगी। बकझक के दौरान चालक ने ऑटो के अंदर से डंडा निकाल लिया और सिपाही की पिटाई कर दी। डंडा हथेली पर लगने से सिपाही की अंगुली कट गयी।

रोज शिकायत, सड़क पर मनमानी कर रहे चालक

ऑटो चालक सड़कों पर मनमानी कर रहे हैं। आम से लेकर खास लोग उनकी हरकतों से परेशान हैं। बीच सड़क पर ही ऑटो लगाकर सवारी को बैठाना, रफ्तार बेलगाम रखना, यात्रियों से बदसलूकी करने की शिकायत हर रोज थानों तक पहुंचती है। कई बार भाड़ा को लेकर कुछ ऑटो चालक यात्रियों के साथ मारपीट तक कर देते हैं।

एनएच 30ए पर शुक्रवार की रात पांच अपराधियों ने व्यवसायी संग मारपीट कर रुपए छीन लिये। राम विलास सिंह हसनपुर घर लौट रहे थे। डायल 112 को सूचना दी। दनियावां व शाहजहांपुर थाना की पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।