तीन दिनी अभियान में गरीब और बुजुर्गों का बनेगा आयुष्मान कार्ड
230 पंचायतों और नगर निकायों में 26 से 28 मई तक चलेगा शिविर भवन, जहां आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर काउंटर का होगा संचालन गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। जिले के गरीब परिवारों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के...

गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। जिले के गरीब परिवारों और 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत तीन दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। 26, 27 और 28 मई को जिले की सभी 230 पंचायतों और नगर निकायों में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर व्यापक स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान को स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग और आपूर्ति विभाग संयुक्त रूप से संचालित करेंगे। इस अभियान के अंतर्गत 70 वर्ष से ऊपर के सभी बुजुर्ग अपने आधार कार्ड के माध्यम से किसी भी अधिकृत काउंटर पर जाकर आसानी से आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
वहीं राशन कार्डधारी गरीब परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। मौके पर ही उम्र का सत्यापन कर पात्र व्यक्तियों को तत्काल कार्ड जारी किया जाएगा। इन स्थानों पर बनेंगे आयुष्मान कार्ड सभी वार्ड कार्यालय सभी सरकारी अस्पतालों के डिजिटल हेल्थ काउंटर जिला व प्रखंड स्तर के आयुष्मान काउंटर पंचायत भवनों पर कार्यपालक सहायक महादलित टोलों में विकास मित्र कॉमन सर्विस सेंटर बसुधा केन्द्र प्रचार-प्रसार के लिए सभी स्तर पर टीम तैनात इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों, बीपीआरओ, पंचायत सचिवों, कार्यपालक सहायकों, आशा कार्यकर्ताओं, विकास मित्रों, जीविका दीदियों और अन्य कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी कर्मियों को पहले ही लॉगिन आईडी और पासवर्ड जारी कर दिए गए हैं और उन्हें प्रशिक्षण भी दिया गया है। सभी को समय से अपने-अपने निर्धारित काउंटर पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। मांझागढ़ में 49 हजार लोगों को लक्षित कर विशेष तैयारी मांझागढ़ संवाददाता के अनुसार प्रखंड के सभी 20 पंचायतों में 26 से 28 मई तक विशेष शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। बीडीओ विनीत कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान करीब 49 हजार लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। इसके तहत 70 वर्ष से ऊपर के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड भी बनाया जाएगा। उन्होंने सभी आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, पंचायत प्रतिनिधि, टोला सेवक, शिक्षकों सहित संबंधित सभी कर्मियों से शत-प्रतिशत लोगों को लाभ दिलाने की अपील की है। वर्जन: जिले की 230 पंचायतों व नगर निकायों में 26, 27 व 28 मई को 70 वर्ष के बुजुर्ग व गरीब परिवारों के लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके प्रचार-प्रसार और संचालन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित कर्मियों को सक्रिय किया गया है। धर्मेन्द्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी, गोपालगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।