एनसीसी कैडेट्स ने सीखे थल सेना में जाने के गुर
मधुबनी में जवाहर नवोदय विद्यालय में 34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित एनुअल ट्रेनिंग कैंप के सातवें दिन कैडेट्स को केंद्रीय थल सेना में शामिल होने का प्रशिक्षण दिया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने...
मधुबनी,एक संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में 34 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित एनुअल ट्रेनिंग कैंप का सातवां दिन भी ऊर्जा और अनुशासन से परिपूर्ण रहा। इस कैंप में कैडेट्स को केंद्रीय थल सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का भी अवसर मिलेगा। कैम्प में डिजिटल तकनीक आधारित सिम्युलेटर फायरिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसमें .22 राइफल के चार लेन पर एक साथ 4 कैडेट्स प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रियंवदा और ज्योति बनीं ट्रेनर जवाहर नवोदय विद्यालय की कैडेट प्रियंवदा कृष्णा और ज्योति कुमारी को सिम्युलेटर फायरिंग में उनकी दक्षता के कारण ट्रेनर की जिम्मेदारी दी गई है।
दोनों कैडेट्स ने अपनी सटीक निशानेबाजी और नेतृत्व क्षमता से अन्य कैडेट्स को प्रेरित किया। कैम्प में क्वार्टर गार्ड के अंतर्गत कैडेट्स को सलामी देना, कमांड करना, शरीर का संतुलन बनाए रखना, और कठिन परिस्थितियों में खुद को संभालने जैसे प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। कैम्प में कैम्प कमांडेंट कर्नल नितिन झा, एओ ले. कर्नल पीके सिंह, एडजुटेंट एसएनके शर्मा सहित सभी पीआई स्टाफ और कैडेट्स मौजूद थे। कमांडेंट कर्नल नितिन झा ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एस.एफ. अहमद के सहयोग की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह कैंप युवाओं में आत्मविश्वास,अनुशासन और देशभक्ति की भावना को सशक्त रूप से विकसित कर रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।