Home Guard Recruitment Process Begins in Araria 495 Candidates Participate in Physical Tests अररिया में होमगार्ड भर्ती शुरू,पहले दिन 700 में 495 अभ्यर्थी हुए शामिल, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsHome Guard Recruitment Process Begins in Araria 495 Candidates Participate in Physical Tests

अररिया में होमगार्ड भर्ती शुरू,पहले दिन 700 में 495 अभ्यर्थी हुए शामिल

अररिया कॉलेज स्टेडियम में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शनिवार को शुरू हुई। पहले दिन 700 में से 495 अभ्यर्थियों ने शारीरिक जांच परीक्षा में भाग लिया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 24 मई से 04 जून...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSun, 25 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
अररिया में होमगार्ड भर्ती शुरू,पहले दिन 700 में 495 अभ्यर्थी हुए शामिल

अररिया, निज संवाददाता। अररिया के अररिया कॉलेज स्टेडियम मैदान में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शनिवार की अहले सुबह से शुरू हो गई।पहले दिन शनिवार को 700 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।निर्धारित समय तक 495 अभ्यर्थी ही शारीरिक जांच परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 60 अभ्यर्थी सभी तरह की जांच प्रक्रिया के प्रतिभागी बने रहे। होमगार्ड के अभ्यर्थियों के शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। जहां शनिवार की अहले सुबह चार बजे से ही होमगार्ड के अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाया गया। प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया सात बजे से पहले समाप्त कर दी गई। उसके बाद बारी-बारी से अभ्यार्थियों की शारीरिक जांच की गई।

गृह रक्षा वाहिनी में स्वच्छ नामांकन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है।बिहार गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा अनिल वर्मा ने बताया कि पहले दिन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया के लिए नवीनतम तकनीक और पारदर्शिता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कि पहले दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में कुल 495 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमे 60 अभ्यर्थी सभी ईवेंट में शामिल हुए। जबकि एक अभ्यर्थी हाईट कम होने के कारण क्वालीफाई नहीं कर पाया।सभी 60 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के सभी इवेंट में शामिल हुए। जिला समादेष्टा ने बताया कि स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से शारीरिक दक्षता परीक्षा लेने की व्यवस्था की गई है।डीएम व एसपी ने पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की है। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह के बहकावे, प्रलोभन व अफवाह से बचें। जिला प्रशासन पूरी प्रक्रिया को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिए कटिबद्ध हैं। वहीं संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दक्षता जांच के आयोजन के वरीय प्रभारी-सह-अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर,डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, कर्मी सक्रिय रहे। यहां बता दे कि गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 24 मई से 04 जून तक चलेगी। होमगार्ड के लिए 11 हजार 102 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमे 1931 महिला तथा 9171 पुरुष शामिल है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए के लिए अब 26 मई, 27 मई, 28 मई, 29 मई, 30 मई, 31 मई और 02 जून 2025 को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित है। जबकि महिला अभ्यार्थियों के लिए 03 जून व 04 जून को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।