विदेश ::: ब्रिटनी स्पीयर्स ने विमान में धूम्रपान के लिए माफी मांगी
शब्द : 102 -------- वाशिंगटन, एजेंसी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक निजी विमान में

शब्द : 102 -------- वाशिंगटन, एजेंसी गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने एक निजी विमान में सिगरेट जलाए जाने के बाद पनपे विवाद पर माफी मांगी है। इंस्टाग्राम पोस्ट पर स्पीयर्स ने निजी विमान में वोदका पीने के बाद सिगरेट जलाने की बात को स्वीकारा। उन्होंने उसके लिए लोगों से माफी भी मांगी लेकिन साथ ही फ्लाइट अटेंडेंट के व्यवहार को अजीब करार दिया। उन्होंने कहा कि फ्लाइट अटेंडेंट ने उनसे जब सिगरेट बुझाने को कहा तो उन्होंने सिगरेट बुझा दी। फिर भी उन लोगों ने अधिकारियों को बुलाया। स्पीयर्स को सिगरेट बुझाने के बाद भी अधिकारियों का बुलाया जाना कुछ ज्यादा ही प्रतिक्रियात्मक लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।