Preparations for PM Modi s Historic Event in Bikramganj Key Meeting Held मेघ बरसे या बादल गरजे ऐतिहासिक होगी पीएम की सभा: मंत्री, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPreparations for PM Modi s Historic Event in Bikramganj Key Meeting Held

मेघ बरसे या बादल गरजे ऐतिहासिक होगी पीएम की सभा: मंत्री

पेज चारपेज चार पीएम की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक बैठक में मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प बिक्रमगंज, निज संवाददाता। प्रखंड की बरना मोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 25 May 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
 मेघ बरसे या बादल गरजे ऐतिहासिक होगी पीएम की सभा: मंत्री

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। प्रखंड की बरना मोड स्थित एक मैरेज हाल में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। जिसमें पीएम कार्यक्रम के प्रभारी सह भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी, सांसद संजय जायसवाल, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा तथा प्रदेश के नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रगीत के साथ बैठक का शुभारंभ किया। बैठक की शुभारम्भ करते हुए मंत्री, सांसद आदि नेताओं ने कहा कि 30 मई को बिक्रमगंज की धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी का आगाज होगा, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। द्वय नेताओं ने पीएम की सभा को ऐतिहासिक बनाने पर बल दिया।

कहा मेघ बरसे या बादल गरजे ऐतिहासिक होगी बिक्रमगंज में पीएम की सभा। पीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक हो, जिसमें संख्या, व्यवस्था व सकारात्मक गतिविधियों से संबंधित विषयों पर पदाधिकारियों ने मंडल अध्यक्षों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष पटेल व संचालन जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा ने किया। बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी सिद्धार्थ शंभू, जिला प्रभारी हिमांशु चतुर्वेदी, विधायक मुरारी गौतम, पूर्व विधायक राजेश्वर राज , प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया, ललन पासवान, भाजपा नेता मनीष रंजन, मीडिया प्रभारी रवि कांत मिश्र , कुश पांडेय, रवि पांडेय, प्रिंस राज, अभिषेक तिवारी, नागेश्वर कुशवाहा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।