तहसील परिसर में शार्ट सर्किट से धू-धू कर जला जेनरेटर
Chandauli News - तहसील परिसर में शार्ट सर्किट से धू-धू कर जला जेनरेटर तहसील परिसर में शार्ट सर्किट से धू-धू कर जला जेनरेटर तहसील परिसर में शार्ट सर्किट से धू-धू कर जला

नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। पीडीडीयू नगर तहसील के जेनरेटर में शुक्रवार को शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। इससे तहसील में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं और तहसील कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। पीडीडीयू नगर तहसील में अनवरत रूप से कार्य चलने के लिए 10 केवीए का जनरेटर लगाया गया है। जिसके लिए रजिस्ट्ररी कार्यालय के बगल में एक कक्ष की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार की सुबह करीब सवा आठ बजे शार्ट सर्किट से जनरेटर में अचानक आग लग गई। जेनरेटर से धुआं और आज की लपटों को देखकर तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई।
आग पर काबू पाने के लिए अधिवक्ता और तहसील कर्मी जेनरेटर के पास गए। जिन्होंने आग बुझाना शुरू किया। किसी ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड कर्मियों को दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। उक्त अगलगी में जनरेटर, केबल और पैनल जल गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।