सरकारी स्कूलों में इको क्लब का नाम बदला
नई दिल्ली में सरकारी स्कूलों में इको क्लब का नाम बदलकर 'इको क्लब फॉर मिशन लाइफ' रखा गया है। इस क्लब का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के प्रति संवेदनशील बनाना है। इसमें सात विषय शामिल...

नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के सरकारी स्कूलों में इको क्लब का नाम बदलकर ‘इको क्लब फॉर मिशन लाइफ कर दिया गया है। इसमें छात्रों को पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन संबंधित चिंताओं के प्रति संवेदनशील बनाया जाएगा। मिशन लाइफ के सात विषय हैं। इसमें ऊर्जा बचाओ, जल बचाओ, एकल उपयोग प्लास्टिक को न कहो, टिकाऊ खाद्य प्रणाली अपनाओ, अपशिष्ट कम करो, स्वस्थ जीवन शैली अपनाओ और ई-कचरा कम करो शामिल है। शिक्षा निदेशालय ने सभी उप शिक्षा निदेशकों (जिलों) से अनुरोध है कि वे सभी स्कूल प्रमुखों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके अलावा प्रत्येक जिले में एक जिला पौधारोपण समिति का गठन करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।