डीएम ने मानसून से पूर्व के सफाई कार्यों की रिपोर्ट 10 जून तक तलब की
बैठक :: - डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ली बैठक - एसडीएम को राज्य मार्ग व तहसीलदारों को प्रमुख जिला मार्गों का निरीक्षण करने को कहा - हल्द्वा

नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक बीते गुरुवार को डीएम/जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष वंदना की अध्यक्षता में हुई। पूर्व में सभी सड़क निर्माण एजेंसियों को जिले की मुख्य एवं ग्रामीण सड़कों की नालियों, स्कबर की सफाई मानसून से पहले करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में डीएम ने सभी एसडीएम को राज्य मार्ग और तहसीलदारों को प्रमुख जिला मार्गों का स्वयं निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट 10 जून तक देने को कहा है। डीएम वंदना ने पूर्व से चिह्नित सभी संवेदनशील सड़क मार्गों पर 10 जून तक जेसीबी, पोकलैंड लोडर मशीन ऑपरेटरों के साथ तैनात करने के निर्देश सड़क निर्माण विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।
कहा कि सभी मशीनों की जीपीएस मैपिंग भी कराई जाए। इसके अलावा उन्होंने सभी मशीन ऑपरेटरों के मोबाइल नंबर विभिन्न स्थानों में डिस्प्ले कराए जाने को कहा। संवेदनशील स्थानों में जहां-जहां पर ट्रीटमेंट कार्य किया जाना है वहां काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सड़क निर्माण मार्ग बंद होने पर सड़क पर फंसे यात्रियों के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करें। चोरगलिया, चुकम और हैड़ाखान मार्ग से जुड़े दूरस्थ क्षेत्रों में मानसून काल में खाद्य आपूर्ति आदि की विशेष व्यवस्था रखने, डॉक्टरों की तैनाती करने और बारसात के दौरान फंसे लोगों को सुरक्षित निकाले जाने के लिए सभी तैयारी पूरी करने को कहा। बैठक में आपदा की दृष्टि से विभिन्न विभागों द्वारा भेजे गए आवश्यक कार्यों के आगणन को स्वीकृति भी दी गई। जिसमें विद्यालयों की छत मरम्मत, नालों की सफाई, नदियों और नालों के सुरक्षात्मक कार्य आदि शामिल रहे। इस मौके पर प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रशेखर जोशी, अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान, पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्रा आदि भी मौजूद रहे। ‘स्कूल भवनों को ठीक करे शिक्षा विभाग डीएम ने कहा कि मानसून काल से पूर्व सभी विद्यालय भवनों का मुख्य शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करें। जिन स्कूलों के भवनों में छत टपकती है उसे ठीक कराए। जिन भवनों को पेड़ों से खतरा हो रहा है, उनके पातन एवं उनको हटाने की कार्यवाही भी मुख्य शिक्षा अधिकारी समय से कर लें। डीएम ने ऊर्जा निगम से पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर, बिजली पोल और तार का स्टॉक रखने को भी कहा। ‘नालों की सफाई 10 दिन में पूरा कराएं नगर आयुक्त मानसून पूर्व हुई बारिश में कई स्थानों पर नालियां बंद होने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई। जिस पर डीएम ने संबंधित निकाय को चेतावनी जारी कर बंद पड़ी नालियों को खोलने, ड्रेनेज व्यवस्था ठीक करने को कहा। डीएम ने हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त को नालों की सफाई का कार्य 10 दिन के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर निगम के कुछ पार्षदों से दूरभाष पर नाली सफाई कार्यों की जानकारी भी ली। राहत बचाव उपकरणों का परीक्षण करने के निर्देश डीएम ने एक सप्ताह के भीतर सभी थानों एवं तहसीलों में जहां-जहां आपदा राहत बचाव के उपकरण रखे गए हैं, उनका परीक्षण एवं प्रशिक्षण कर लेने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिले में 108 और विभागीय एंबुलेंस को सुचारू रखने, पर्याप्त दवा का स्टॉक रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।