जयपुर के एसएमएस अस्पताल में खून चढ़ाने के दौरान गर्भवती की मौत
शब्द : 246 ---------- -परिजनों ने लगाया गलत समूह का खून चढ़ाने का आरोप

शब्द : 246 ---------- -परिजनों ने लगाया गलत समूह का खून चढ़ाने का आरोप जयपुर, एजेंसी जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में टोंक की एक गर्भवती महिला की खून चढ़ाने के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गलत समूह का खून चढ़ाए जाने के कारण ऐसा हुआ। अधिकारियों के अनुसार 23 वर्षीय चैना को 12 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गर्भवती महिला का हीमोग्लोबिन बहुत कम था और वह तपेदिक सहित कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थी। बुधवार को उसकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार 19 मई को महिला के रक्त नमूने की जांच के आधार पर ब्लड बैंक से ए पॉजीटिव समूह का रक्त मंगाया गया था जिसे अगले दिन चढ़ाया गया।
सूत्रों का कहना है कि लेकिन बाद में एक अन्य जांच रिपोर्ट में उसका रक्त समूह बी पॉजीटिव होने का संकेत मिला जिससे गलत खून चढ़ाए जाने का संदेह है। महिला को खून चढ़ाते समय बुखार, कंपकंपी आना व कई अन्य गंभीर लक्षण दिखाई देने लगे जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इलाज करने वाली चिकित्सक डॉ.स्वाति श्रीवास्तव ने किसी भी चूक से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि खून चढ़ाए जाने के दौरान वह छुट्टी पर थीं। जानकारी करने पर पता चला कि खून चढ़ाते समय महिला को रिएक्शन हो गया। उन्होंने कहा कि महिला पहले से कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में किसी तरह की कार्यवाही के संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।