रोशनदान काटकर चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात
Gangapar News - शंकरगढ़, हिदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पटेल नगर में अज्ञात चोरों ने सूने मकान का

थाना क्षेत्र के पटेल नगर में अज्ञात चोरों ने सूने मकान का रोशनदान में लगे लोहे की छड़ काट कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी में रखे लगभग साढ़े चार लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। इस वारदात का पता तब चला जब मकान-मालिक संतोष कुमार सिंह जो कामकाज के चलते अधिकतर बाहर रहते हैं और उनका पुत्र मध्य प्रदेश में नौकरी करता है। सोमवार सुबह पड़ोसी की सूचना पर घर पहुंचे और टूटा ताला तथा बिखरा सामान देखकर दंग रह गए। संतोष सिंह ने शंकरगढ़ थाने में शिकायत करते हुए बताया कि वह हर सप्ताह देख-रेख के लिए आते हैं, परंतु आगे कैमरा एक व्यक्ति को किराए पर दिया गया है परंतु बीती रात वह अपने किसी रिश्तेदार के शादी में गए थे।
सुबह आने के बाद उन्होंने ही फोन पर मुझे जानकारी दी। इस बार चोरों ने सूनेपन का फ़ायदा उठाकर अलमारी के ताले तोड़े और सभी गहने समेट लिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।