Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsGandhanik Society Celebrates Asthamangala Puja for Community Welfare in Jamshedpur
गंधबनिक समाज ने की कुलदेवी श्रीश्री मां गंधेश्वरी की अष्टमंगला पूजा
जमशेदपुर गंधबनिक समाज कल्याण समिति ने प्रीतम पार्क में कुलदेवी मां गंधेश्वरी की अष्टमंगला पूजा का आयोजन किया। सभी सदस्यों ने पूजा में भाग लिया और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के बाद एक बैठक...
Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 19 May 2025 04:52 PM
जमशेदपुर गंधबनिक समाज कल्याण समिति जमशेदपुर झारखण्ड द्वारा कुलदेवी श्री श्री मां गंधेश्वरी की अष्टमंगला पूजा का आयोजन प्रीतम पार्क भुइयांडीह जमशेदपुर में आयोजित किया गया था। जिसमें समाज के सभी सदस्य उपस्थित हो कर पूजा को संपन्न कराया गया है।सभी ने मिलकर मां गंधेश्वरी से समाज के सुख और समृद्धि की कामना किया। पूजा संपन्न करने के बाद सभी सदस्यों ने मिलकर बैठक की जिसमें समाज के आगे के कार्य के बारे में चर्चा किया गया ।जिसमें मुख्य रूप से समाज के पास भवन नहीं है जिसके लिए एक भवन का निर्माण करना आदि विषयों पर चर्चा हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।