समर कैंप में बच्चो की खेल-खेल में होती है पढ़ाई: केशरी
फोटो संख्या तीन: समर कैंप में कार्यक्रम प्रस्तुत करते छात्र सोमवार से स्थानीय ज्ञान निकेतन कान्वेंट में चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर

गढ़वा, प्रतिनिधि। स्थानीय ज्ञान निकेतन कान्वेंट में सोमवार से चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया। मौके पर निदेशक मदन केशरी ने कहा कि समर कैंप बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास, सामाजिक सहभागिता और मानसिक क्षमताओं को बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास है। बच्चों को विविध गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि समर कैंप एक स्वतंत्र अनुभव है जो बच्चों के चरित्र और जीवन को आकर देता है। एक नियंत्रित और सुरक्षित वातावरण जहां बच्चे सरल चीजों के बारे में अपने स्वयं के निर्णय लेने में सक्षम होते हैं। समर कैंप में बच्चे बोझिल विषयों से दूर होकर स्वतंत्र रूप से खेल- खेल की पद्धति में पढ़ाई कर आनंद लेते हैं।
साथ ही मनोरंजन भी करते हैं। समर कैंप बच्चों को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अभ्यास करने का मौका देता हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे समर कैंप में भाग लेते हैं उनकी शारीरिक फिटनेस के साथ सोशल स्किल भी अच्छी हो जाती है। समर कैंप के दौरान भिन्न भिन्न प्रकार की एक्टिविटी होती है। उससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है। उसे बहुत कुछ सिखाने का मिलता है। समर कैंप सहयोग और सामाजिक संपर्क को प्रोत्साहित करते हैं। विद्यालय में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से सम्मान, सहानुभूति और सहयोग को बढ़ावा मिलता है। यह स्कूल के अंदर और बाहर पारस्परिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण गुण है। समर कैंप से बच्चों को टीम आधारित कार्यों और सहयोगी परियोजनाओं में भागीदारी से दूसरों को प्रेरित करने की क्षमता को विकसित करने में मदद मिलती है। उससे जिम्मेदारी और जवाबदेही की भावना को बढ़ावा मिलता है। समस्त कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य बसंत ठाकुर, शिक्षक खुर्शीद आलम, मुकेश भारती, विरेंद्र शाह, विकास कुमार, कृष्ण कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव, नीरा शर्मा, सरिता दुबे, नीलम कुमारी, सुनीता कुमारी, पूजा प्रकाश, रागिनी, शिवानी, संतोष प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।