भरगामा प्रखंड क्षेत्र में अवैध तरीके से मिट्टी और बालू का उत्खनन तेज
मौजहा क्षेत्र में अवैध तरीके से मिट्टी और बालू का उत्खनन जारी है, स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद प्रभावी नियंत्रण नहीं हो रहा है। हाल ही में, पुलिस ने एक हाइवा वाहन को जब्त किया और दो अन्य वाहनों...

मौजहा क्षेत्र से बड़ी संख्या में हाइवा के जरिए मिट्टी और बालू की हो रही ढुलाई शिकायत के बावजूद इस अवैध कारोबार पर नहीं लग पा रहा प्रभावी अंकुश भरगामा,हि.टी.। प्रखंड क्षेत्र भरगामा में इन दिनों अवैध तरीके से मिट्टी और बालू की उत्खनन धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय लोगों के विरोध और शिकायतों के बावजूद इस अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण नहीं दिख रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों भरगामा पुलिस ने एक हाइवा वाहन को जब्त किया, जिस पर अवैध रूप से बालू लदा हुआ था। पुलिस ने हाइवा को कब्जे में लेकर भरगामा थाना परिसर में खड़ा कर दिया है।
बताया गया कि यह बालू रेलवे ट्रैक निर्माण के लिए मौजहा क्षेत्र से अवैध रूप से निकाला गया था। इसी क्रम में शुक्रवार को ग्रामीणों की शिकायत पर भरगामा के राजस्व अधिकारी रवि राज ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेशमलाल चौक के समीप से बालू लदे दो हाइवा वाहनों को पकड़ा। हालांकि, पूछताछ व चेतावनी देने के बाद दोनों वाहनों को छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार, मौजहा क्षेत्र से भारी संख्या में हाइवा के जरिए मिट्टी और बालू की ढुलाई की जा रही थी। इस अवैध खनन का ग्रामीणों ने विरोध किया और पोकलेन मशीन को भी रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस जमीन से मिट्टी और बालू की कटाई की जा रही है, वह बिहार सरकार की है और बिना किसी वैध अनुमति के इसे खोदा जा रहा है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस अवैध खनन में संलिप्त लोगों को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण यह कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस पर तत्काल रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी जमीन व पर्यावरण की हो रही क्षति पर विराम लग सके। राजस्व अधिकारी रवि राज ने बताया कि जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। ग्रामीणों से और अधिक सहयोग की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।