लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार
बलिया में पुलिस ने शनिवार रात एक लूटकांड के आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित पर सितंबर 2023 में मुकेश शर्मा से उसकी अपाची मोटरसाइकिल लूटने का आरोप है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम चिक्कू कुमार है, जो...

बलिया। पुलिस के द्वारा छापेमारी कर शनिवार की रात लूटकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि सितंबर 2023 में एनएच 31 स्थित पोखरिया ढाला के समीप दो बाइक सवार लुटेरों ने नगर परिषद क्षेत्र के ऊपर टोला निवासी वकील शर्मा के पुत्र मुकेश शर्मा से उसकी अपाची मोटरसाइकिल की लूट की थी। इसको लेकर थाना में कांड संख्या 264/23 दर्ज किया गया था। इस मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त खगड़िया जिले के परवत्ता थाना अंतर्गत श्रीरामपुर ठुट्ठी निवासी मिथिलेश कुमार झा के पुत्र चिक्कू कुमार को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।