Inauguration of New Road in Habi Bhauar Village by MLA Vinay Kumar Chaudhary विधायक ने सड़क का किया लोकार्पण, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsInauguration of New Road in Habi Bhauar Village by MLA Vinay Kumar Chaudhary

विधायक ने सड़क का किया लोकार्पण

बेनीपुर के हाबीभौआर गांव में बुद्धू सदा के घर से मिस्त्री सदा के घर तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजना के तहत हर गांव...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 19 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
विधायक ने सड़क का किया लोकार्पण

बेनीपुर। प्रखंड के हाबीभौआर गांव के मुसहरी टोला में बुद्धू सदा के घर से मिस्त्री सदा के घर तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण रविवार को विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने किया। विधायक श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि प्रत्येक गांव, टोले व मुहल्ले को मुख्य सड़क से जोड़ते हुए राजधानी पटना की यात्रा चार घंटे में सुलभ हो सके। इसके लिए द्रुत गति से काम किया जा रहा है। 90 फीसदी से अधिक ग्रामीण बसावटों की सड़कों का पक्कीकारण किया जा चुका है। शेष बची सड़कों को भी छह माह के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

मौके पर प्रखंड प्रमुख, चौधरी सुनील कुमार राय लाल, नरेंद्र चौधरी लाल, भरत झा, भोला चौधरी, शंकर मिश्रा, अमित झा, मनोहर झा, पिंकू देवी, अमरनाथ शर्मा ,धीरज कुमार झा, बाबा लाल बाबू झा, अमित कुमार झा, कुंवरजी झा , रिंकू ठाकुर, बिट्टू पासवान आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।