Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsPrime Minister s Rural Road Scheme Deteriorating Road Causes Trouble for Commuters
अमेठी-सरमें से भोए संपर्क मार्ग जर्जर
Gauriganj News - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई भोएं से रेसी जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। गड्ढों और बिखरी गिट्टियों के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है। प्रधानों ने डीएम से सड़क की मरम्मत करने की...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजFri, 16 May 2025 08:52 PM

जामो। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत बनाई गयी भोएं से रेसी को जाने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर सरमें से रेसी तक मरम्मत तथा लेपन का कार्य कराया गया था। जबकि सरमे से भोएं तक तीन किलोमीटर मार्ग को जैसे-तैसे हालत में छोड़ देने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क पर बने गड्ढों व बिखरी गिट्टियों पर फिसलकर राहगीर चोटिल होते रहते हैं। प्रधान सरमें शिवकुमार मौर्य व प्रधान भोएं श्रीराम बौरासी ने डीएम से सड़क की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।