हिमेटोलॉजी पर राष्ट्रीय स्तर का होगा सम्मेलन, देशभर के विशेषज्ञ लेंगे हिस्सा
रांची में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर हेमेटोलॉजी सम्मेलन का आयोजन 23 से 25 मई को होगा। इसमें देश-विदेश के प्रमुख हेमेटोलॉजिस्ट, आंकोलॉजिस्ट और शोधकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन का उद्देश्य नवीनतम अनुसंधान,...

रांची, संवाददाता। रिम्स और टाटा मेन हॉस्पिटल की ओर से रांची में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर एक हेमेटोलॉजी सम्मेलन होने जा रहा है। यह सम्मेलन 23 से 25 मई तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त हेमेटोलॉजिस्ट, आंकोलॉजिस्ट और शोधकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन को लेकर सदर अस्पताल में प्रेस वार्ता हुई। कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ अभिषेक रंजन ने बताया कि तीन दिवसीय सम्मेलन का शीर्षक हेमाक्वेस्ट हेमेटोलॉजी की सीमाओं को एक साथ पार करना रखा गया है। इस सम्मेलन में हिमेटोलॉजी क्षेत्र में हो रहे नवीनतम अनुसंधान, थैलेसीमिया, कैंसर, बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन और अन्य रक्त विकारों पर विचार-विमर्श करना है।
इस सम्मेलन में राज्यभर के 65 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल होंगे। इसमें एम्स दिल्ली, सीएमसी वेल्लोर, मद्रास मेडिकल कॉलेज, पीजीआई चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, गुवाहाटी, रायपुर सहित देशभर के प्रमुख संस्थानों के प्रमुख चिकित्सक हैं। थैलेसीमिया व जीनेटिक हेल्थ पर विशेष सत्र सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सम्मेलन के दौरान एक्सीलेंस इन हिमोग्लूबिनोपेथी एंड जेनेटिक्स पर विशेष कार्यशाला हुई, जिसमें राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनजातीय समुदायों में सिकल सेल रोग की समय पर पहचान, रोकथाम और जागरुकता बढ़ाना है। सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य हेमेटोलॉजी में नवीनतम शोध व प्रगति को साझा करना है। रोगों के प्रारंभिक पहचान और निदान को सरल बनाने पर चर्चा होगी। वहीं, जनस्वास्थ्य से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी का प्रसार करना भी शामिल होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।