यूनानी अधिकारी पर हो सकती है कार्रवाई, जांच में निकल रहीं खामियां
Mainpuri News - मैनपुरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम का बजट मनमाने तरीके से खर्च करने वाली क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्रवाई की जद

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम का बजट मनमाने तरीके से खर्च करने वाली क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्रवाई की जद में आने लगी हैं। बीते वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम कराने के नाम पर बजट खर्च करने में गड़बड़ी की गई थी। अधिकारियों को गुलदस्ते भेंट करने पर हजारों रुपये का भुगतान किया गया। शासन के निर्देश पर डीएम ने एडीएम को मामले की जांच सौंपी थी। जल्द ही ये जांच पूरी होगी और डीएम को सौंपी जाएगी। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शासन ने कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए 3 लाख रुपये का बजट जारी कर नियमानुसार खर्च करने के निर्देश दिए थे।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सरिता सिंह के द्वारा कार्यक्रम कराया गया। जिसमें बिना टेंडर प्रक्रिया के एक ही फर्म को भुगतान किया गया। आगरा रोड स्थित राजीव प्रिंटिग प्रेस को तीन बिलों के माध्यम से 299700 रुपये का भुगतान किया गया। ये बिल मनमाने तरीके से बनवाए गए। 11500 रुपये अधिकारियों को गुलदस्ते, बुकेट देने में खर्च किए गए। 16 हजार रुपये स्नेक्स पर खर्च किए गए। इसके अलावा टी-शर्ट, केप राउंड, मोमेंटो, लाइथिंग लैंप, फ्लैक्स फ्रेम, बैनर, साउंड सिस्टम, अल्पाहार के नाम पर मनमाने तरीके से भुगतान किया गया। जबकि नियमानुसार बजट खर्च करने के लिए टेंडर की प्रक्रिया होनी थी। हालांकि इस मामले में यूनानी अधिकारी द्वारा कार्यक्रम आयोजित होने से कुछ दिन पहले ही बजट मिलने और कम समय में टेंडर प्रक्रिया पूरी न होने की सफाई भी दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।