निजी क्लीनिक के बाहर मारपीट के मामले में सात पर मुकदमा
Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। रहरा बाईपास मार्ग किनारे निजी अस्पताल के बाहर दो पक्षों के बीच शनिवार दोपहर मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने

रहरा बाईपास मार्ग किनारे निजी अस्पताल के बाहर दो पक्षों के बीच शनिवार दोपहर मामूली कहासुनी के बाद जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मारपीट के वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त की। शनिवार दोपहर कोतवाली नगर के हाता चौराहे के निकट दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों के बीच जमकर जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें कालाखेड़ा निवासी अनीस व मोहल्ला कुरैशियान निवासी शाहनवाज व सतपाल घायल हो गए थे। मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।
दोनों पक्षों के घायल कोतवाली पहुंचे और एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने घायलों को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में शाहनवाज, जानिब, अट्टन व जुनैद तथा दूसरे पक्ष के अनीस, यशपाल व मोबीन के खिलाफ कातिलाना हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।