Construction of Six-Lane Bridge on Ganga at Shringverpur Dham Under Ram Van Gaman Marg Project नौ महीने में तैयार होगा श्रृंगवेरपुर धाम का सिक्स लेन पुल, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsConstruction of Six-Lane Bridge on Ganga at Shringverpur Dham Under Ram Van Gaman Marg Project

नौ महीने में तैयार होगा श्रृंगवेरपुर धाम का सिक्स लेन पुल

Prayagraj News - प्रयागराज में राम वनगमन मार्ग के तीसरे चरण के अंतर्गत श्रृंगवेरपुर धाम के पास गंगा पर 1200 मीटर लंबे सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य 54 फीसदी पूरा हो चुका है और फरवरी 2026 तक पूरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 9 May 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
नौ महीने में तैयार होगा श्रृंगवेरपुर धाम का सिक्स लेन पुल

प्रयागराज, संवाददाता। केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना राम वनगमन मार्ग के पांच चरणों में हो रहे कार्यों के अंतर्गत तीसरे चरण में श्रृंगवेरपुर धाम के पास गंगा पर सिक्स लेन पुल का निर्माण हो रहा है। लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय मार्ग खंड की ओर से कराया जा रहा कार्य 54 फीसदी पूरा हो चुका है। अधिकारियों का दावा है कि शेष कार्य फरवरी 2026 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। तीसरे चरण में प्रतापगढ़ के औतारपुर के आगे 26 किमी तक श्रृंगवेरपुर से कौशांबी के बरनपुर, कादीपुर व इचौली तक मार्ग का कार्य कराया जा रहा है।

819 करोड़ की लागत से यह कार्य एक फरवरी 2024 से शुरू कराया गया है। गंगा पर बने 1200 मीटर लंबे पुल पर 120-120 मीटर की दूरी पर दो स्पैन रखा जाना है तो 60-60 मीटर की दूरी पर 36 स्पैन रखे जाएंगे। इसमें से अब तक चार स्पैन रखे जा चुके हैं। खास बात है कि पीएम गति शक्ति पोर्टल के जरिए परियोजना के कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है। खंड के अधिकारियों की ओर से प्रत्येक सप्ताह प्रगति रिपोर्ट पोर्टल पर भेजी जाती है। खंड के अधिशाषी अभियंता रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि पांच चरणों में परियोजना का कार्य चल रहा है। प्रयागराज में तीसरे चरण का कार्य तय समय सीमा के अंदर कराने के लिए जून से सौ श्रमिकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सहायक अभियंताओं को लगातार मौके पर जाकर कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।