Police Raids Hotels Ahead of PM Modi s Visit in Nasirganj पीएम के आगमन को लेकर होटलों में की गई छापेमारी, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPolice Raids Hotels Ahead of PM Modi s Visit in Nasirganj

पीएम के आगमन को लेकर होटलों में की गई छापेमारी

पेज चारपेज चार नासरीगंज, एक संवाददाता। पीएम मोदी के आगमन को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होटलों में थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। एसआई सुबोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 25 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
पीएम के आगमन को लेकर होटलों में की गई छापेमारी

नासरीगंज, एक संवाददाता। पीएम मोदी के आगमन को लेकर वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले होटलों में थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। एसआई सुबोध कुमार व राहुल कुमार दल बल के साथ बाईपास बस स्टैंड पेट्रोल पंप के समीप स्थित आरके रिसॉर्ट, धूस स्थित प्लाजा मैरेज हॉल, बंधन मैरेज हॉल, बरडीहा स्थित वंशरोपण उत्सव पैलेस, हरिओम मैरेज हॉल में छापेमारी की। हालांकि होटलों की जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है। इस दौरान पुलिस ने होटलों में ठहरने वाले सभी लोगों की पूरी जांच करते हुए होटल के आगंतुक पंजी को भी खंगाला।

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होटलों में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी अभियान लगातार चलाया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र की सभी होटलों में विदेशी नागरिकों की उपस्थिति, किसी आपराधिक गतिविधि या असंवैधानिक वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लगातार होटलों की निगरानी कर रही है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।