मड़वन : पूर्व मंत्री ने संवाद में सुनीं समस्याएं
मड़वन में पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने किसानों, मजदूरों और युवाओं की समस्याएं सुनीं। बिजली बिल में गड़बड़ी, बिना सूचना लाइन काटने और पेयजल संकट के मुद्दों पर चर्चा हुई। भाजपा नेता ने बिजली विभाग के...

मड़वन, एक संवाददाता। प्रखंड अंतर्गत भटौना धानुक टोला व सलाहपुर में रविवार को पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने संवाद किया। इस दौरान किसान, मजदूर और युवाओं की समस्याएं सुनीं। लोगों ने बिजली बिल में गड़बड़ी एवं सूचना दिए बिना विभाग द्वारा लाइन काटने और पेयजल संकट का मुद्दा उठाया। किसानों ने सिंचाई, मजदूरों ने मनरेगा से पंचायत में काम नहीं मिलने के बारे में बताया। इस पर भाजपा नेता ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से बात कर उपभोक्ताओं की समस्या के बारे में अवगत कराया। साथ ही कैंप लगाकर बिजली सुधार करने एवं सूचना दिए बिना बिजली नहीं काटने की बात कही।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जयकिशन कुमार चौहान, पप्पू मिश्रा, विनोद शर्मा, अजय राय, राजीव महतो, राजू मंडल, मो. शमीम, जालंधर महतो आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।