Menstrual Awareness Program for Women and Girls in Jamshedpur विश्‍व जन सेवा ट्रस्ट ने हलुदबनी में आयोजित किया मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMenstrual Awareness Program for Women and Girls in Jamshedpur

विश्‍व जन सेवा ट्रस्ट ने हलुदबनी में आयोजित किया मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम

जमशेदपुर में विश्व जन सेवा ट्रस्ट ने महिलाओं और किशोरियों के लिए मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और स्वच्छता...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरSun, 25 May 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
विश्‍व जन सेवा ट्रस्ट ने हलुदबनी में आयोजित किया मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम

जमशेदपुर।विश्व जन सेवा ट्रस्ट ने डॉ. मनीष झा के नेतृत्व में परसूडीह के हलुदबनी डुंगरी टोला में महिलाओं और किशोरियों के लिए मासिक धर्म जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम के दौरान नि:शुल्क प्रोजेक्ट बाला पैड का वितरण किया गया। इस पहल में अर्पिता बोदरा, कोमल पड़ेया और पायल ने सक्रिय सहयोग किया।डॉ. मनीष झा ने कहा, हमारा लक्ष्य हर महिला और किशोरी को मासिक धर्म के प्रति सही जानकारी और संसाधन उपलब्ध कराना है ताकि वे स्वस्थ और आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।

उन्होंने कहा कि ट्रस्ट भविष्य में भी इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, ताकि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।