शादी करने का झांसा देकर महिला से 56 लाख ऐंठे
नोएडा में एक महिला ने साइबर अपराधी पर 56 लाख 40 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोपी ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर पैसे मांगे। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधी ने मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिये महिला से दोस्ती की और शादी का झांसा देकर उससे 56 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। महिला ने साइबर क्राइम थाने की पुलिस से शिकायत की है। सेक्टर-41 के ए ब्लॉक में रहने वाली 45 वर्षीय ऊषा प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उनके पिता की मौत हो चुकी है। शादी के लिए उन्हें एक योग्य वर की तलाश थी। इसके लिए उन्होंने मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाया। इसी साल 17 जनवरी को उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कथित प्रकाश भाई पटेल ने मैसेज भेजा। उसने कहा कि उनका नंबर उसे वेबसाइट के प्रोफाइल से मिला है और वह शादी करने का इच्छुक है।
इसके बाद ऊषा और कथित प्रकाश भाई की बात होने लगी। आरोप है कि ऊषा का विश्वास जीतने के लिए प्रकाश ने अपना फर्जी पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस और फोटो समेत अन्य दस्तावेज भेजे। 23 जनवरी को आरोपी ने ऊषा से कहा कि वह विदेश में है और चार दिन बाद भारत लौटेगा। उसने वहां से विदेशी मुद्रा, हीरे के गहने समेत अन्य तोहफे लाने की बात कही। 27 जनवरी को प्रकाश भाई ने ऊषा के पास कॉल की और कहा कि उसे एयरपोर्ट पर करोड़ों की विदेशी मुद्रा लाने के कारण डिटेन कर लिया गया है। उसने पूरे मामले को सुलझाने के लिए ऊषा को रुपये भेजने के लिए कहा। उसने यह भी कहा कि उसके पास करोड़ों रुपये की विदेशी मुद्रा है। मुलाकात होते ही वह सारी रकम वापस कर देगा। ऊषा ने उसे रुपये भेजने शुरू कर दिए। कथित अधिकारी ने धमकी दी : इसके बाद वित्त मंत्रालय की कथित अधिकारी शिप्रा का ऊषा के पास फोन आया और वह धमकी देते हुए और रकम भेजने का दबाव बनाने लगी। कथित अधिकारी ने यह भी कहा कि अगर उसे कानूनी कार्रवाई से बचना है तो रुपये भेजने ही होंगे। महिला को डराने के लिए उसके मोबाइल पर मुंबई कोर्ट का समन भेजा गया। ऊषा को बताया गया कि अगर उसने जांच में सहयोग नहीं किया तो प्रकाश भाई के साथ उसे भी जेल जाना पड़ सकता है। इसके बाद ठगों द्वारा बताए गए छह खातों में ऊषा ने कई बार में 56 लाख 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। 15 हजार रुपये फ्रीज कराए ऊषा ने जो रकम भेजी, वह उनके जिंदगी भर की कमाई थी। रुपये ट्रांसफर होने के बाद कथित प्रकाश भाई और महिला अधिकारी शिप्रा का मोबाइल बंद आने लगा। ठग ने अन्य जगहों से भी महिला से संपर्क तोड़ लिया। ठगी का अहसास होने के बाद ऊषा ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है, पुलिस उन खातों की जांच कर रही है। पुलिस ने ठगी की रकम में से 15 हजार रुपये फ्रीज करा दिए हैं। बाकी की रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। नाइजीरियन गिरोह द्वारा ठगी करने की आशंका जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।