Tragic Bike Accident Claims Lives of Two Friends in Sikheda Gangnahar गंगनहर पटरी पर बाइक रेलिंग से टकराई, दो दोस्तों की मौत , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTragic Bike Accident Claims Lives of Two Friends in Sikheda Gangnahar

गंगनहर पटरी पर बाइक रेलिंग से टकराई, दो दोस्तों की मौत

Muzaffar-nagar News - गंगनहर पटरी पर बाइक रेलिंग से टकराई, दो दोस्तों की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSun, 25 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
गंगनहर पटरी पर बाइक रेलिंग से टकराई, दो दोस्तों की मौत

सिखेड़ा गंगनहर पटरी पर चितौड़ा झाल से आगे मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराई। इससे बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत से मृतकों का परिवार गम में डूब गया। भाकियू नेता राजेंद्र चौधरी का हादसे में मरने वाला पुत्र शुभम भी था। इस हादसे से भाकियू कार्यकर्ताओं और क्षेत्र में शोक हो गया। जानसठ कोतवाली के गांव तालड़ा सत्ती निवासी भाकियू के मंडल सचिव राजेंद्र चौधरी का पुत्र शुभम (26) अपने साथी कस्बे की आदर्श कॉलोनी निवासी मोहित (25) पुत्र मुकेश के साथ रविवार को शाम के समय बाइक द्वारा खतौली की ओर से सिखेड़ा गंगनहर पटरी के रास्ते से जानसठ आ रहे थे।

गांव चितौड़ा झाल से आगे पड़ने वाले मोड पर बाइक अनियंत्रित होकर गंगनहर की रेलिंग से टकराई और बाइक के साथ दोनों दोस्त करीब 200 मीटर तक घिसटते हुए चले गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया। दोनों युवकों की मौत की खबर मिलने से मृतकों के परिवार गम में डूब गए। सिखेड़ा पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।