Hatia Displaced Families Protest Against Government s Land Acquisition in Greater Ranchi सड़क चौड़ीकरण के नाम पर विस्थापितों को हटाने का विरोध , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHatia Displaced Families Protest Against Government s Land Acquisition in Greater Ranchi

सड़क चौड़ीकरण के नाम पर विस्थापितों को हटाने का विरोध

नयासराय के कालू मैदान में हटिया विस्थापित परिवार समिति की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्रामीणों को सड़क चौड़ीकरण के नाम पर फिर से विस्थापित करने का विरोध किया जाएगा। 1 जून को मशाल जुलूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 25 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
सड़क चौड़ीकरण के नाम पर विस्थापितों को हटाने का विरोध

पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड के नयासराय स्थित कालू मैदान में रविवार को हटिया विस्थापित परिवार समिति द्वारा हटिया विस्थापित ग्रामीणों की बैठक समिति के अध्यक्ष पंकज शाहदेव ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्रेटर रांची क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सरकार द्वारा ग्रामीणों को फिर से विस्थापित कर बेघर करने के प्रयास किया जा रहा है इसका जोरदार विरोध किया जाएगा। इसके विरोध में एक जून को आनी चौक मंदिर के पास से नयासराय रेलवे फ्लाईओवर तक हजारों की संख्या में शाम पांच बजे से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। बैठक में विस्थापितों ने कोर कैपिटल क्षेत्र में बने विधानसभा, हाई कोर्ट, आईआईएम, गेल इंडिया सहित सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में विस्थापितों को रोजगार शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए राज्य सरकार से सभी संस्थान को पत्र लिखने का आग्रह किया गया।

कोर केपिटल क्षेत्र में सरकार अब तक जितनी भी भूमि का उपयोग किया है उसका मुआवजा आज के बाजार दर से रैयतों को सरकार जल्द भुगतान करें। साथ ही ग्रामीणों ने राज्य सरकार से मांग की है कि उत्तरी टुंडुल एवं दक्षिणी टुंडुल पंचायत के सभी गांवों को नगड़ी प्रखंड में रहने दिया जाए और उन्हें नगर निगम में शामिल नहीं किया जाए। बैठक में सभी लोगों ने कहा कि उनकी सभी मांगों पर यदि सरकार गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए उचित समाधान नहीं करती है तो ग्रामीण हटिया विस्थापित परिवार समिति के बैनर तले उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। बैठक को पंकज शाहदेव, कलाम आजाद, महावीर मुंडा, फिरोज अंसारी, तरुण शाहदेव, जहाना परवीन, आशीष वर्मन, पंचू महतो, रंजीत बैठा, संजय महतो अनवारूल हक ने संबोधित किया। बैठक में बीजू महतो, किरण देवी, श्वेता गाड़ी, बाहा गाड़ी, अर्जुन महतो, एजाज अंसारी, विजय सिंह, रामेश्वर सिंह, अजित शाहदेव, मृत्युंजय बर्मन, पिंकी लिंडा, लकी तिर्की, दीपक बर्मन किशोर शाहदेव जौहर अंसारी, महावीर नायक सहित हटिया विस्थापित गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। फोटो 01 - नगड़ी के नयासराय में बैठक में मौजूद हटिया विस्थापित ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।