पति समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
Moradabad News - शनिवार को पीपलसाना में नवविवाहिता अमरीन ने आत्महत्या कर ली। उसकी मां कौसर जहां की शिकायत पर पुलिस ने पति, ससुर, ननद और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अमरीन ने वीडियो में आरोप लगाया कि उसे घर पर...

शनिवार को पीपलसाना में नवविवाहिता की आत्महत्या के प्रकरण में पुलिस ने कोतवाली गंज मुरादाबाद निवासी मां कौसर जहां की तहरीर पर पति उसके पिता, भाई और बहन के खिलाफ बेटी को यातनाएं देकर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मृतका के माता-पिता की सुपुर्दगी में दे दिया। रविवार को परिजनों ने मुरादाबाद के कब्रिस्तान में नवविवाहिता को सुपुर्दे खाक कर दिया। दफ्न में पीपलसाना से भी भारी संख्या में लोग शिरकत करने पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक को दी तहरीर में कोतवाली गंज निवासी मृतका अमरीन की मां कौसर जहां ने कहा है कि छह महीने पहले गांव पीपलसाना निवासी साहिल उर्फ जुनैद पुत्र शाहिद ने बेटी के साथ कोर्ट मैरिज की थी।
दो महीने पहले पति साहिल उर्फ जुनैद उनकी बेटी को घर पर छोड़कर बेंगलुरु में वेल्डिंग का काम करने चला गया। बेटी फोन करके गांव में ही काम करने को कहती तो घर आने से मना कर जान से मारने की धमकी देता था। घर पर बेटी के ससुर शाहिद,ननद खदिजा, देवर नावेद यातनाएं देते। इसकी शिकायत बेटी ने कई बार फोन पर की। शनिवार की दोपहर को बेटी ने यातनाओं से तंग आकर कमरे में गले में दुपट्टा डालकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले बेटी ने वीडियो क्लिप बनाकर ससुर शाहिद,ननद खदीजा और पति साहिल उर्फ जुनैद को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने तहरीर पर पति , ननद,ससुर और देवर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न आत्महत्या के लिए उकसाने आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। मुकदमे की जांच डिप्टी एसपी ठाकुरद्वारा रूद्र प्रताप सिंह कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।