गर्मी की छुट्टियों में इन लागों को मिलेंगे छह हजार रुपये, सीधे खाते में जाएंगे पैसे, आदेश जारी
गर्मियों की छुट्टियों में इस बार शिक्षामित्रों के लिए छह-छह हजार दिए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यालय से फरमान जारी हो चुका है। छह हजार रुपये पारिश्रमिक के रूप में सिर्फ उन्हीं शिक्षामित्र के लिए मिलेंगे जिनकी समर कैंप में ड्यूटी लगाई गई है।

यूपी में गर्मियों की छुट्टियों में इस बार शिक्षामित्रों के लिए छह-छह हजार दिए जाएंगे। इस संबंध में मुख्यालय से फरमान जारी हो चुका है। छह हजार रुपये पारिश्रमिक के रूप में सिर्फ उन्हीं शिक्षामित्र के लिए मिलेंगे जिनकी समर कैंप में ड्यूटी लगाई गई है। ग्रीष्मकाल अवकाश के बाद माध्यमिक एवं जूनियर स्तर के विद्यालयों में 21 मई से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप संपन्न 10 जून के लिए होंगे। उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन की जिम्मेदारी अनुदेशकों के लिए दी गई है, वहीं जिन विद्यालयों में अनुदेशक उपलब्ध नहीं हैं, वहां पर निकटतम विद्यालय के शिक्षामित्र की ड्यूटी लगाई गई है।
शिक्षामित्रों द्वारा समर कैंप के दौरान विभिन्न गतिविधियां बच्चों के बीच आयोजित कराई जा रही हैं। इसके बदले में शिक्षामित्रों के लिए छह हजार रुपये पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे। समर कैंप के बदले में दिए जाने वाला पारिश्रमिक शिक्षामित्रों के खाते में ही जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिन विद्यालयों में अनुदेशक नहीं हैं उन विद्यालयों में समर कैंप आयोजन के लिए निकटतम विद्यालयों के शिक्षामित्रों की ड्यूटी लगाई गई है। संबंधित शिक्षामित्रों के लिए समर कैंप आयोजन के बदले छह हजार रुपये पारिश्रमिक के रूप में दिए जाएंगे।
छह से आठ के बच्चे शामिल
परिषदीय विद्यालयों में आयोजित समर कैंप में कक्षा छह से आठ तक के बच्चे शामिल कराए जा रहे हैं। प्राइमरी स्तर के बच्चों के लिए समर कैंप से दूर रखा गया है। माध्यमिक विद्यालयों में समर कैंप के दौरान विभिन्न गतिविधियां करायी जा रही हैं।
पहली बार ऐसी व्यवस्था
ग्रीष्मकाल अवकाश में पहली बार शिक्षामित्रों के लिए समर कैंप की गतिविधियां संपन्न करने के लिए लगाया गया है और इसके बदले में पारिश्रमिक के रूप में पहली बार ग्रीष्मकल अवकाश में शिक्षामित्रों के लिए छह-छह हजार रुपये दिए जाएंगे।