हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सात झूलसे, चार की मौत
Ghazipur News - गाजीपुर के नरवर गांव में काशीदास पूजा के दौरान हाइटेंशन तार से बॉस लगाते समय करंट लगने से सात लोग अचेत हो गए। सभी को मऊ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहाँ चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पुलिस...

गाजीपुर (मरदह)। मरदह थाना के नरवर गांव में काशीदास पूजन के आयोजन के दौरान बॉस लगाने के दौरान ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार से बॉस स्पर्श कर जाने से बॉस लगा रहे सात लोग करेंट के चपेट में आकर अचेत हो गए । सभी को अचेतावस्था में उपचार के लिए मऊ स्थित चिकित्सालय में ले जाया गया है। वहा इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नरवर गांव में काशीदास पूजन की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान विद्युत तार से बॉस के स्पर्श होने से सात लोग झूलस गए।
आनन फानन में सभी को मऊ के फातिमा अस्पताल में ले जाया गया। जहाँ इलाज के दौरान चार की मौत हो गयी है । मृतकों में छोटेलाल यादव उम्र 35 वर्ष,रविंद्र यादव उर्फ कल्लू उम्र 29 वर्ष ,गोरख यादव उम्र 23 वर्ष ,अमन यादव उम्र 19 वर्ष सभी नरवर गांव के निवासी है । रविंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव यूपी पुलिस में सिपाही है। रविंद्र यादव उर्फ कल्लू यादव एवं गोरख यादव सगे भाई है । तीन अन्य घायल अभिरिक यादव उम्र 16वर्ष, संतोष यादव उम्र 32 वर्ष ,जितेंद्र यादव उम्र 30 वर्ष का उपचार किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।