कई बार व्यक्ति के तमाम कोशिशों के बाद भी न तो सफलता मिलती है और न ही धन की बरकत होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में नकारात्मक ऊर्जा का अधिक संचार होने पर जातक को मानसिक, शारीरिक व आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार धन संबंधी मामले बनते-बनते बिगड़ जाते हैं, जिसका एक कारण वास्तु दोष भी हो सकता है। वास्तु के अनुसार, जीवन में सुख-शांति व समृद्धि पाने के लिए कुछ उपायों को करना लाभकारी माना गया है। जानें वास्तु एक्सपर्ट मुकुल रस्तोगी ने धन की बरकत के लिए क्या उपाय करें।
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, आपको अपनी तिजोरी को इस प्रकार से रखना चाहिए ताकि उसका मुख उत्तर दिशा की ओर रहे। तिजोरी में लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उसमें थोड़े से पीली सरसों के दाने भी डाल देना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से धन की बरकत होती है।
वास्तु एक्सपर्ट के अनुसार, आपको अपनी तिजोरी को इस प्रकार से रखना चाहिए ताकि उसका मुख उत्तर दिशा की ओर रहे। तिजोरी में लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उसमें थोड़े से पीली सरसों के दाने भी डाल देना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से धन की बरकत होती है।
वास्तु के अनुसार, घर के दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में एक कांच के जार में आठ अनाज भरकर रखना चाहिए और उसमें तीन पांच-पांच रुपये के सिक्के रखना चाहिए। ऐसा करने से धन की बरकत होती है।
वास्तु के अनुसार,शुक्रवार को मां लक्ष्मी के मंदिर में लाल चूड़ी, सिंदूर, लाल कपड़ा व लाल बिंदी चढ़ाना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आवक बढ़ता है और उसकी बरकत होती है।
वास्तु के अनुसार, धन की बरकत के लिए बुधवार को भोजन में किसी हरे रंग की सब्जी या दाल का सेवन करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है।