Transit of Mercury Rashifal Budh Gochar Sun's constellation on May 21 good time for these zodiacs starts from tomorrow 21 मई को बुध गोचर सूर्य के नक्षत्र में, कल से शुरू इन 3 राशियों का अच्छा टाइम, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Transit of Mercury Rashifal Budh Gochar Sun's constellation on May 21 good time for these zodiacs starts from tomorrow

21 मई को बुध गोचर सूर्य के नक्षत्र में, कल से शुरू इन 3 राशियों का अच्छा टाइम

Transit of Mercury Rashifal Budh Gochar: कल 21 मई के दिन सूर्य के नक्षत्र में बुध प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य के नक्षत्र में बुध के गोचर करने से कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ हो सकता है। जानें, किन राशियों का समय शुभ माना जा रहा है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
21 मई को बुध गोचर सूर्य के नक्षत्र में, कल से शुरू इन 3 राशियों का अच्छा टाइम

Transit of Mercury Rashifal Budh Gochar, 21 मई को बुध गोचर सूर्य के नक्षत्र में: बुध ग्रहों के राजकुमार माने जाते हैं। इस समय मेष राशि व भरणी नक्षत्र में बुध गोचर कर रहे हैं। पंचांग के अनुसार, कल 21 मई के दिन सूर्य के नक्षत्र में बुध प्रवेश करने जा रहे हैं। रात के लगभग 10:23 बजे बुध कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। बुध व सूर्य ग्रह के बीच मित्रता का संबंध माना जाता है। ऐसे में सूर्य के नक्षत्र में बुध के गोचर करने से कुछ राशियों को लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं बुध के नक्षत्र गोचर से किन राशियों का समय शुभ माना जा रहा है।

कल से शुरू इन 3 राशियों का अच्छा टाइम

सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए बुध का नक्षत्र गोचर लाभदायक माना जा रहा है। कारोबार की दिक्कतें दूर होंगी। बुध के शुभ प्रभाव से इस राशि के जातकों की पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। करियर से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है। काम के सिलसिले में विदेश की यात्रा करनी पड़ सकती है। बिना ज्यादा परिश्रम के धन का आगमन होगा।

ये भी पढ़ें:मंगल का गोचर सूर्य की सिंह राशि में, इन 3 राशियों को मिलेगी सफलता ही सफलता

वृश्चिक राशि: बुध का नक्षत्र गोचर वृश्चिक राशि के लोगों को पॉजिटिव परिणाम दे सकता है। व्यापार के क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। हर काम में सफलता हासिल होगी। संपत्ति मिलने के भी योग बन रहे हैं। ऑफिस के सभी टास्क को बखूबी पूरा कर सकते हैं।

वृषभ राशि: बुध का नक्षत्र गोचर वृषभ राशि वालों के लिए शुभ साबित हो सकता है। वृषभ राशि वालों की आय में वृद्धि होने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं। बिजनेस करने वालों को नए इन्वेस्टर्स मिल सकते हैं। वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:लव राशिफल: मेष राशि से लेकर मीन के लिए 20 मई का दिन कैसा रहेगा?
ये भी पढ़ें:Rashifal: 20 मई को कैसा रहेगा सभी 12 राशियों का दिन? पढ़ें आज का राशिफल
जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!