Ganja packed in paan masala packets and supplied through car, 2 smugglers arrested with consignment in Gwalior गांजा को पान मसाला के पैकेट में पैक कर कार से करते थी सप्लाई, ग्वालियर में माल सहित दबोचे 2 तस्कर, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Ganja packed in paan masala packets and supplied through car, 2 smugglers arrested with consignment in Gwalior

गांजा को पान मसाला के पैकेट में पैक कर कार से करते थी सप्लाई, ग्वालियर में माल सहित दबोचे 2 तस्कर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल में अचानक गांजा की तस्करी अचानक बढ़ गई है। तस्करी को अंजाम देने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। तस्कर पुलिस को गच्चा देने के लिए गांजा को पान मसाला के पैकेट में पैक करने के बाद कारों से इसकी सप्लाई कर रहे हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरTue, 20 May 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
गांजा को पान मसाला के पैकेट में पैक कर कार से करते थी सप्लाई, ग्वालियर में माल सहित दबोचे 2 तस्कर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर अंचल में अचानक गांजा की तस्करी अचानक बढ़ गई है। तस्करी को अंजाम देने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। तस्कर पुलिस को गच्चा देने के लिए गांजा को पान मसाला के पैकेट में पैक करने के बाद कारों से इसकी सप्लाई कर रहे हैं।

ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस ने सोमवार रात गांजा तस्करी करने वाले ऐसे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी रात में स्विफ्ट कार से पान मसाला के पैकेट के अंदर गांजा छुपाकर सप्लाई करने के लिए निकले थे, लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 100 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है। पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनसे पूछताछ कर रही है।

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस द्वारा फूटी कॉलोनी के पास संदिग्ध वाहनों को चेक करने लिए पॉइंट लगाया गया था। चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार के अंदर पुलिस टीम को दो व्यक्ति बैठे मिले। पुलिस टीम द्वारा इनसे नाम-पता पूछने पर कार चालक ने स्वयं को डबरा तथा दूसरे ने भितरवार जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। कार की तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उसमें एक विमल पान मसाला लिखा कपड़े का बैग रखा मिला। पुलिस ने जब उसे खोलकर चेक किया तो उसमें गांजा से भरे चार पैकेट मिले, जिनका वजन 8 किलो 100 ग्राम निकला। बरामद गांजा की अनुमानित कीमत 80000 रुपये से अधिक बताई गई है।

पकड़े गए दोनों आरोपियों से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं और कुल 9 लाख रुपए से अधिक का सामान पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि वह पान मसाला सप्लाई की आड़ में गांजा तस्करी करते थे। पुलिस आरोपियों से फिलहाल आगे की पूछताछ में जुटी है।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|