ट्रैक्टर चोरी कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाला इनामी गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी और उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले अंतरराज्यीय बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 33,000 रुपये का इनाम घोषित था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चुराए और...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। ट्रैक्टर चोरी करके उसके फर्जी दस्तावेज तैयार करके बेचने वाले अंतरराज्यीय इनामी बदमाश को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर 33 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पिछले साल 31 मार्च को थाना फर्रुखनगर में ट्रैक्टर चोरी की एक शिकायत दर्ज की गई थी। मामले की जांच सेक्टर-17 की अपराध शाखा के प्रभारी उप निरीक्षक सुमित कुमार को सौंपी गई। उप निरीक्षक अंकित ने इस मामले में एक आरोपी को गत 16 मई को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान 34 वर्षीय भरतपुर निवासी खेरली काजी निवासी अकरम के रूप में हुई। आरोपी 12वीं पास है।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके पांच दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर चोरी करता था। इसके बाद ट्रैक्टर के इंजन और चेसिज नंबर को ग्राइंडर से मिटाकर उसके ऊपर फर्जी नंबर अंकित करके फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनाकर उसे ढाई से तीन लाख रुपये में बेच देते थे। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, दिल्ली और हरियाणा में ट्रैक्टर चोरी करने और चोरी के ट्रैक्टर बेचने के 36 मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ गुरुग्राम में चार मामले दर्ज हैं। भोपाल पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में इसे गिरफ्तार किया था। साल 2012 में भोपाल अदालत ने इसे जमानत पर छोड़ा था। तब से फरार चल रहा है। अदालत ने इसे भगौड़ा घोषित करके 33 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ है। इसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।