कृषि सखी एवं पशु सखियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
पाकुड़िया। एसंसामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड के आजीविका कृषि सखी एवं आजीविका पशु सखियों का एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण शिविर का

पाकुड़िया। एसं सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को प्रखंड के आजीविका कृषि सखी एवं आजीविका पशु सखियों का एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर जिले से पहुंचे प्रशिक्षक सुदीप्तो साहा, वीरेंद्र कुमार एवं रीता कुमारी ने लखपति दीदी, नए उत्पादक समूह, दीदी बाड़ी योजना, केड़रों का पुनः निबंधन आदि अन्य योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया। वहीं खरीफ फसल की योजना बनाने की जानकारी दी गई। वहीं पशुपालन योजना के अंतर्गत सभी बकरियों का वेक्सिनेशन, उनका कृमिकरण सहित विभिन्न मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी उपस्थित पशु सखियों को दी गई। बताया गया कि बरसात से पहले बकरियों का वेक्सिनेशन जरूर कराए।
साथ ही मुर्गियों का वेक्सिनेशन करने की जानकारी प्रशिक्षकों द्वारा दी गई। मुर्गियों के चूजों को सही सलामत रखने हेतु मदर यूनिट बनाने की जानकारी दी गई, ताकि वे अधिक दिनों तक सुरक्षित रह सकें। इस बार सबों को देशी मुर्गी पालने का निर्देश भी दिया गया। उसी अनुरूप देशी चूजों के उपलब्धता की जानकारी दी गई। मौके पर बीपीएम बासुदेव साह, बीपीओ राजीव कुमार, एफटीसी अनूप कुमार, सनत बास्की उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।