निर्माणाधीन आवास का बीपीओ ने किया निरीक्षण
पाकुड़िया। एसंप्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।
पाकुड़िया। एसं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बीपीओ ने प्रखंड के पलियादाहा पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा कर अबुवा आवास, विरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप, मुख्यमंत्री पशुधन योजना सहित अन्यान्य जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुक साहिबा बीबी का पौधारोपण, गणेश मिर्धा का डोभा निर्माण, सावित्री मिर्धा, सरस्वती मड़ैया का निर्माणाधीन अबुआ आवास के अलावे विभिन्न संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर प्राक्कलन के अनुरूप कार्य को अविलंब पूरा करवाने का निर्देश कनीय अभियंता एवं पंचायत सचिव को दिया। मौके पर सहायक अभियंता रोहित गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।