सोनी की ससुराल कोरबद्धा में हादसे की सूचना से मातम
विभूतिपुर में दिल्ली जाने वाली बस में आग लगने से सोनी देवी की मौत हो गई। उनकी बेटी, 4 वर्षीय नंशी कुमारी, अपने दादा के साथ रहती है और मां की मौत की खबर सुनकर रोने लगी। गांव में मातमी सन्नाटा छाया है,...
विभूतिपुर। लखनऊ के निकट दिल्ली जाने वाली बस की आग लपट में खास टभका उतर पंचायत के वार्ड 4 कोरबद्धा गांव की बहु व स्व. पंकज कुमार महतो की पत्नी सोनी देवी की भी हुई मौत के बाद गांव का माहौल भी गमगीन हो गया। घटना की सूचना पर इस मुहल्ले के लोग भी सदमे में थे। यद्यपि सोनी के पति की मौत के बाद रिश्तों में आयी खटास के बाद वह हसनपुर थाने के औरा पंचायत के मधेपुर में अपने मायके में माता-पिता और एक पुत्र के साथ रहती थी। मृतिका की एक 4 वर्षीय पुत्री नंशी कुमारी अपने दादा नेव नारायण महतो उर्फ मेमू लाल महतो के साथ रहती है।
अपनी मां की मौत से अनभिज्ञ नंशी को जब पता चलता है तो वह रोने लगती है। स्व. पंकज के भाई गुडू बताते हैं भाई की मौत के बाद नंशी हमलोगों के साथ रहती है। करीब 3 वर्ष पहले पंकज का निधन हुआ था। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रणधीर कुमार राय, चंदन कुमार आदि बताते हैं कि पंकज की निशानी नंशी कुमारी अपने दादा और चाचा के साथ रहकर खुश तो है परंतु जब उसे मां की मौत की खबर मिली तो फुट-फुट कर रोने लगी। घटना से गांव में मातमी सन्नाटा छाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।