Villagers Protest Against Alleged Corruption of 7 5 Lakhs by Gram Pradhan and Panchayat Secretary सचिव और प्रधान पर घोटाले का आरोप, धरने पर ग्रामीण, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsVillagers Protest Against Alleged Corruption of 7 5 Lakhs by Gram Pradhan and Panchayat Secretary

सचिव और प्रधान पर घोटाले का आरोप, धरने पर ग्रामीण

Bijnor News - ग्राम पंचायत इस्सेपुर के प्रधान नौबहार सिंह और सचिव सोकेन्द्र सिंह पर 7.5 लाख रुपये के घोटाले का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी धन की अनियमितता के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 16 May 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
सचिव और प्रधान पर घोटाले का आरोप, धरने पर ग्रामीण

ग्राम पंचायत इस्सेपुर के ग्राम प्रधान नौबहार सिंह व पंचायत सचिव सोकेन्द्र सिंह पर साढ़े सात लाख रूपये की धनराशि का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत इस्सेपुर के ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय नजीबाबाद के बाहर दो दिन से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि ग्राम प्रधान ग्राम प्रधान नौबहार सिंह व पंचायत सचिव सोकेन्द्र सिंह ने साढ़े सात लाख रूपये की धनराशि का घोटाला किया है। 11 सितम्बर 2023 को सरकारी गबन करने के सम्बन्ध में वित्तिय अधिकार सीज़ हुए थे। दस दौरान सरकारी स्कूलो के खाते से एक लाख दस हजार रुपये निकाल लिये गये।

बहाल होने के बाद अनिल के घर से हरिओम शर्मा के घर तक सांसद निधि से बनी हुई सीसी रोड का स्टिमेट बनाकर, बिना कार्य किये और बिना एमवी के पांच लाख चौसठ हजार रूपये निकाले गये। पूर्व पंचायत सचिव के द्वारा कराये गये पंचायत भवन की लिखाई पुताई के नाम पर 72 हजार रूपये निकाले। जिला अधिकारी के द्वारा जांच के दोषी पाये जाने पर दोषी पाये गये। कारण बताओ नोटिस दिया गये परन्तु कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। डीपीआरओ को भी प्रार्थना प्त्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। धरने पर सुरेन्द्र सिंह, शिवकुमार, रंजीत सिंह, जयपाल, लेखराज, संजय कुमार, शिवदयाल, बिजेन्द्र सिंह, मनोज कुमार, जतिन कुमार, सोनू, विजय सिंह, चन्द्रपाल सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।