बाबा टिकैत की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान
Bijnor News - भाकियू के जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी की अगुवाई में गन्ना समिति बिजनौर में बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर हवन यज्ञ किया गया और जल जंगल पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया गया।...

भाकियू के जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी उर्फ सोनू के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गन्ना समिति बिजनौर में स्वर्गीय बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत की 14 वीं पुण्यतिथि मनाई । इस मौके पर गन्ना समिति पर हवन यज्ञ किया गया और जल जंगल पर्यावरण बचाओ मिशन कार्य करने का संकल्प लिया गया। गुरुवार को वक्ताओं ने बाबा टिकैत के किसानों के लिए किये गए संघर्षो को याद करते हुये उनकी विचार धारा पर चलकर संगठन को ओर मजबूत करने के लिए संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष सत्यवीर चौधरी ने बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह धनकड ,प्रदेश महासचिव रामोतार सिंह, जिला मुख्य महासचिव विजय पहलवान, जिला महासचिव सुनील प्रधान, मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी आदि ने बाबा टिकैत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने बिजनौर चैरिटी बिल हॉस्पिटल में जाकर रक्तदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।