बच्चे की पिटाई में शिक्षक-प्रबंधक पर केस दर्ज
Agra News - स्कूल के शिक्षक द्वारा होमवर्क नहीं करने पर छात्र को डंडों से पीटने का मामला सामने आया है। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एनआर पब्लिक स्कूल के शिक्षक और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।...

स्कूल का होमवर्क नहीं करके लाने पर शिक्षक द्वारा की गई पिटाई के मामले में पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिता की तहरीर पर एनआर पब्लिक स्कूल के शिक्षक के साथ ही प्रबंधक को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। सोरों कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में सोरों के मोहल्ला कटरा निवासी सौरभ दीक्षित ने बताया है कि उनका बेटा विदित दीक्षित एनआर पब्लिक स्कूल में छठवीं कक्षा में पढ़ता है। गत दिवस होमवर्क न करके ले जाने पर स्कूल में किसी शिक्षक ने उसे डंडों से मारापीटा।
जिससे उसके चोट आई। कोतवाली प्रभारी जगदीश सिंह का कहना है कि, मामले में विवेचना शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।