DM Jasjit Kaur Inspects Construction of Dams and Projects Amid Flood Concerns निर्माण कार्यों में कमी मिलने पर संस्था को नोटिस , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDM Jasjit Kaur Inspects Construction of Dams and Projects Amid Flood Concerns

निर्माण कार्यों में कमी मिलने पर संस्था को नोटिस

Bijnor News - डीएम जसजीत कौर ने रावली बैराज रोड पर बांधों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों में अनुपालन न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मई के अंत तक सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 16 May 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
निर्माण कार्यों में कमी मिलने पर संस्था को नोटिस

डीएम जसजीत कौर ने गुरुवार को रावली बैराज रोड पर बनने वाले निर्माण अधिनियम बांधों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने महर्षि कण्व आश्रम में संचालित निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। एक माह पूर्व निरीक्षण में उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन न होने पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और कार्यदाई संस्था के अधिकारी को शो काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। गुरुवार को डीएम द्वारा निर्माण अधीन बंधों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड- 5 को निर्देशित किया गया कि माह मई के अंत तक सभी बांधों के निर्माण का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी स्तर पर गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण कटाव का अंदेशा न रहे।

कण्व ऋषि आश्रम में संचालित निर्माण कार्यों के निर्देशों का अनुपालन न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था के अधिकारी को नोटिस जारी किया। साथ ही निर्देश दिए कि इसी माह के अंदर डॉरमेट्री, इंटरलॉकिंग एवं शौचालय निर्माण का कार्य शत प्रतिशत रूप से पूरा कराएं। इसके अलावा डीएम ने शीश महल स्थित प्रोजेक्ट आउटलेट का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को संभावित बाढ़ के नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सिंचाई खंड 5 के अधिशासी अभियंता बृजेश मौर्य, अफजलगढ़ सिंचाई खंड अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार, तहसीलदार सदर अमरपाल सिंह आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।