युवक को पीटकर किया घायल, छह पर प्राथमिकी
विजयीपुर में हाल ही में कई आपराधिक घटनाएँ हुई हैं। 9 मई को एक युवक पर हमला किया गया, बाइक चोरी की घटना हुई और शराब तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

विजयीपुर l स्थानीय थाना के घाट बन्धौरा मधवाटोला गांव में अपनी मौसी के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला के भटनी थाना के घाटी जगर्नाथा छापर गांव के लालबाबू राजभर को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घटना बीते नौ मई की रात 10 बजे की है। मामले में जख्मी युवक ने बन्धौरा मधवा टोला के नकुल राजभर,लालमोहन राजभर,अंगद राजभर,विशाल राजभर,गोलू राजभर व रवि कानू के विरूद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस छानबीन कर रही है। ---------------- युवक की बाइक चोरी विजयीपुर l बीते नौ मई की रात में तिलक समारोह में शामिल होने गए फरूसहा गांव के मुन्ना यादव की बाइक चोरी कर ली गयी है।
मामले में उन्होंने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। ------------ 77 बोतल शराब के साथ तस्कर विजयीपुर l स्थानीय थाने के अपर थानाध्यक्ष प्रमोद पुष्प ने रामपुर चौराहा के समीप बुधवार की शाम में 77 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित भोरे थाने के खरग्राम छापर पडंली गांव का निवासी धनेश गुप्ता है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। -------------- शराब के नशे में धुत्त युवक गिरफ्तार विजयीपुर l स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम में मुसेहरी बाजार के हंकारपुर मोड़ से शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा कर रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित छरीदहां गांव का खलील खां है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।