एमपी के मंत्री की टिप्पणी पर कांग्रेसियों का प्रदर्शन
Unnao News - उन्नाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ नारेबाजी की और राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुंचे। उन्हें अधिकारियों ने बाहर रोक दिया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मंत्री की टिप्पणी...

उन्नाव। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उपस्थित होकर कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रेक्षागृह में मौजूद राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुंचे। जिन्हें अफसरों ने बाहर की रोक लिया और ज्ञापन लेकर लौटा दिया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा की मध्य प्रदेश के मंत्री की अमर्यादित टिप्पणी देश की नारी सेना का अपमान है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेसियों ने शीघ्र मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके ऊपर आपराधिक मामला दर्ज करने की भी की। इस दौरान शहर अध्यक्ष फैज फारुकी, हनुमंत सिंह, सुभाष सिंह, जावेद कमाल, चंद्र प्रकाश शुक्ला छुन्ना, विनय प्रकाश श्रीवास्तव, शिवम अवस्थी, अजय गौतम, बाबूराम निषाद, मनीकांत रावत, प्रदीप शर्मा, अनीस बाबू, तन्मय श्रीवास्तव आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।