बिहिया : नगर की जमीन की ग्रामीण क्षेत्र के नाम पर करायी रजिस्ट्री
-राजस्व चोरी के मामले में कारोबारी को भेजा नोटिस, नगर में भूमि की खरीद-बिक्री के मामले में जमीन कारोबारी की ओर से फर्जीवाड़ा कर निबंधन कार्यालय को लाखों का चूना लगा दिया

-राजस्व चोरी के मामले में कारोबारी को भेजा नोटिस बिहिया। निज संवाददाता नगर में भूमि की खरीद-बिक्री के मामले में जमीन कारोबारी की ओर से फर्जीवाड़ा कर निबंधन कार्यालय को लाखों का चूना लगा दिया है। सरकार के राजस्व चोरी का मामला सामने आने के बाद जिला निबंधन कार्यालय में हड़कंप गया। इस दौरान विभाग ने कार्रवाई करते हुए जमीन कारोबारी को लगभग 14 लाख रुपये का नोटिस थमा दिया है। जानकारी के अनुसार नगर के रहने वाले जमीन कारोबारी फिरोज अंसारी ने बिहिया अंचल अंतर्गत बिहिया मौजा में खाता संख्या 564, खेसरा नंबर 28 में रकबा 62.5 डिसमिल जमीन को ग्रामीण क्षेत्र धरहरा मौजा का बताते हुए निबंधन कार्यालय से उसकी रजिस्ट्री करा ली।
बाद में उक्त कारोबारी द्वारा भूलवश ऐसा होने की बात कहकर कोर्ट में एक वाद दाखिल कर दिया गया और फिर सुलहनामा के आधार पर आदेश पारित कराकर दाखिल खारिज भी करा लिया गया। इस बीच मामले को लेकर बिहिया निवासी अविनाश कुमार शर्मा की ओर से जिला अवर निबंधक भोजपुर के कार्यालय में परिवाद दायर किया गया, जिसके बाद राजस्व चोरी के मामले का खुलासा हो पाया। जमीन रजिस्ट्री में की गई फर्जीवाड़ा को लेकर जिला अवर निबंधक भोजपुर, आरा द्वारा संबंधित जमीन कारोबारी के खिलाफ कार्यालय को 13 लाख 79 हजार दो सौ 30 रुपये का शुल्क जमा करने का नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में यह भी कहा गया है कि उपरोक्त शुल्क जमा नहीं करने की स्थिति में नियमानुसार वसूली की जाएगी। फर्जीवाड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री कराने व दाखिल खारिज कराने के मामले में उपरोक्त दोनों कार्यालयों की भूमिका पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।